म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की मां बिल्किश मलिक का निधन हो गया है. उन्होंने 25 जुलाई को आखिरी सांस ली. बिल्किश 86 साल की थीं. उन्हें सोमवार सुबह सांताक्रूज कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. म्यूजिक कंपोजर अमाल और अरमान मलिक ने दादी के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने दादी के साथ फोटोज भी शेयर की हैं.
अरमान ने दादी संग शेयर की फोटोज
अरमान मलिक ने दादी के साथ के वीडियोज शेयर करते हुए लिखा- 'आज मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड को खो दिया. मेरी दादी जान. मेरी जिंदगी का उजाला. एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता. आप अब तक की सबसे प्यारी, सबसे कीमती इंसान थी. मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया. अल्लाह मेरी एंजेल अब आपके साथ है.'
तारक मेहता से गायब होने पर बोलीं 'बबीता जी'- अगर मेरी सीन में जरूरत ही नहीं तो...
प्रिया मलिक को बधाई देने में मिलिंद सोमन ने की भूल, ट्रोल होने पर ट्वीट डिलीट करने से इनकार
दादी के नाम अमाल मलिक की पोस्ट
अमाल मलिक ने भी इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'आज आपको अपने हाथों से दफनाना मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल काम था. मैं आखिरी बार गले लग के रोया था, लेकिन आप पहले ही जा चुकी थी. आप अपने पति के ठीक बगल में दफन होना चाहती थीं और मुझे खुशी है कि हम ऐसा कर पाए... जैसे ही हम निकले, बारिश होने लगी और मैंने आसमान की ओर देखा और ये जानकर मुस्कुराया कि आप वहीं हैं जहां आप होना चाहती थीं. दादा के साथ. बिल्कुल इस तस्वीर की तरह.
न पहले कोई था, न कोई बाद में होगा. दादी के साथ रविवार का दिन, नाश्ते में आलू परांठे और रात के खाने में पिज्जा असली पार्टी थी. आप अपने बच्चों और पोते-पोतियों से प्यार करती थी. आपने लंबी और कड़ी लड़ाई लड़ी. सम्मान और प्यार.'
aajtak.in