मुंबईकर ट्रेलर: किडनैपिंग के कन्फ्यूजन से निकली कॉमेडी, विजय सेतुपति की हिंदी फिल्म है मजेदार

विजय सेतुपति की ऑरिजिनल हिंदी डेब्यू फिल्म 'मुंबईकर' का ट्रेलर आ चुका है. फिल्म में उनके साथ रणवीर शौरी और विक्रांत मेसी जैसे दमदार कलाकार हैं. एक किडनैपिंग में हुई गड़बड़ी की कहानी पर बनी इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का भी नजर आ रहा है. आइए बताते हैं 'मुंबईकर' के ट्रेलर में क्या है खास और कब आ रही है फिल्म.

Advertisement
'मुंबईकर' फिल्म ट्रेलर (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'मुंबईकर' फिल्म ट्रेलर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर विजय सेतुपति जब भी स्क्रीन पर आते हैं, लोग उनके काम से इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाते. शाहिद कपूर के साथ अमेजन प्राइम की सीरीज 'फर्जी' में विजय का काम देखकर दर्शकों को बहुत मजा आया था. 'फर्जी' वैसे तो विजय सेतुपति का ऑफिशियल हिंदी डेब्यू है. लेकिन ये उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट नहीं है. 

'फर्जी' से पहले उनका हिंदी डेब्यू, डायरेक्टर संतोष सिवान की फिल्म 'मुंबईकर' से होने वाला था. ये फिल्म 2021 में अनाउंस हुई थी. तब करण जौहर और एसएस राजामौली जैसे बड़े फिल्ममेकर्स ने भी इसका अनाउंसमेंट पोस्टर शेयर किया था. फिल्म का शूट भी काफी पहले पूरा हो गया था. लेकिन ये फिल्म लॉकडाउन के बीच फंस गई और इसकी रिलीज टलती चली गई. 

Advertisement
'मुंबईकर' के ट्रेलर में विजय सेतुपति (क्रेडिट: यूट्यूब)

अब आखिरकार 'मुंबईकर' रिलीज होने जा रही है. लेकिन थिएटर्स में नहीं, ओटीटी पर. फिल्म का ट्रेलर आ गया है. विजय सेतुपति के साथ 'मुंबईकर' में विक्रांत मेसी और रणवीर शौरी जैसे दमदार कलाकार भी हैं. फिल्म की कहानी में डार्क कॉमेडी और ढेर सारे कन्फ्यूजन का डोज नजर आ रहा है. 'मुंबईकर' के डायरेक्टर संतोष सिवान हैं जिन्होंने शाहरुख की 'अशोका' और अवार्ड विनिंग फिल्म 'तहान' बनाई है. 

'मुंबईकर' के ट्रेलर में विक्रांत मेसी (क्रेडिट: यूट्यूब)

एक किडनैपिंग का कन्फ्यूजन
'मुंबईकर' का ट्रेलर कहता है कि फिल्म की कहानी एक कन्फ्यूजन पर बेस्ड है. विजय सेतुपति एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं जिसने एक बड़ा ब्लंडर कर दिया है. उसने मुंबई के एक डॉन के बेटे को किडनैप कर लिया है. जानबूझकर नहीं, गलती से. उसे किडनैप किसी और बच्चे को करना था, लेकिन उसने डॉन के बेटे को उठा लिया है. इस डॉन का किरदार फिल्म में रणवीर शौरी निभा रहे हैं. कहानी में एक बड़ा पंगा ये भी है कि जिस बच्चे को सेतुपति ने उठाया था, वो भी अब भाग निकला है.

Advertisement
'मुंबईकर' के ट्रेलर का एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

इन दोनों के अलावा फिल्म में विक्रांत मैसी भी हैं. 'मुंबईकर' का ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि शायद सेतुपति की गैंग से भागने के बाद बच्चा विक्रांत को जा टकराता है. डॉन रणवीर ने शायद बच्चे का पता बताने वाले के लिए एक करोड़ का इनाम रखा है. ट्रेलर देखकर लगता है कि विक्रांत शायद इसी ईनाम को पाने के चक्कर में है. लेकिन मामला यहां भी नहीं रुकता और जबतक रणवीर शौरी, विक्रांत तक पहुंचते हैं, तब तक उनका बच्चा कहीं और जा चुका है. 

'मुंबईकर' के ट्रेलर में रणवीर शौरी (क्रेडिट: यूट्यूब)

इस पूरी कहानी में सचिन खेड़ेकर एक पुलिसवाले के किरदार में हैं, जो गैंगस्टर्स को पकड़ने में लगा है. लेकिन उसकी टीम ने खुद कन्फ्यूजन में किसी और को पकड़ लिया है. इस पूरी कहानी में कन्फ्यूजन और कॉमेडी की भरमार नजर आ रही है. विजय सेतुपति अपनी तमिल फिल्मों में भी सटल कॉमेडी करते रहे हैं. यहां देखें 'मुंबईकर' का ट्रेलर:

कब और कहां देख सकते हैं 'मुंबईकर'?
हाल ही में लॉन्च हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर ढेर सारा नया कंटेंट आ रहा है. 'मुंबईकर' भी जियो सिनेमा पर ही रिलीज होगी. ये फिल्म 2 जून को स्ट्रीम होगी. तीन दमदार परफ़ॉर्मर और सॉलिड डायरेक्टर की फिल्म 'मुंबईकर' में ऑडियंस का अटेंशन होल्ड करने का पूरा मसाला नजर आ रहा है. लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है, असली मामला तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement