NRI पड़ोसी संग सलमान खान का प्रॉपर्टी विवाद, कोर्ट में खारिज एक्टर की याचिका

सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका दावा है कि सलमान खान ने उनके प्लॉट में एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है. जो कि अर्पिता फार्म्स के बगल में स्थित है. कक्कड़ के इस दावे को सलमान खान के वकील ने गलत बताया है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

विद्या

  • मुंबई,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • सलमान खान को कोर्ट से झटका
  • पड़ोसी के साथ हुआ प्रॉपर्टी विवाद

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पड़ोसी के बीच जंग छिड़ गई है. दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर तनाव पैदा हो गया है. सलमान के NRI पड़ोसी केतन कक्कड़ और एक्टर का ये मामला कोर्ट पहुंच गया है. जानें इस कोर्ट केस को लेकर क्या नया अपडेट सामने आया है.

मुंबई सेशंस कोर्ट ने सलमान खान द्वारा मांगी गई उस अंतरिम राहत को खारिज कर दिया है जिसे एक्टर ने अपने NRI पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ मांगी थी. सलमान की अपील थी कि कोर्ट कक्कड़ के खिलाफ injunction पारित करें. साथ ही एक्टर और उनके नवी मुंबई स्थित फार्म से संबंधित सभी सोशल मीडिया पोस्ट्स को डिलीट किए जाने की मांग थी. मालूम हो, सलमान ने कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाखिल किया था. सलमान की टीम इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकती है.

Advertisement

Happy Birthday Smriti Irani: स्मृति ईरानी के नाम एकता कपूर के बेटे का पोस्ट- जब गलती करूं तो डांट लगाना
 

क्या है विवाद?
सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका दावा है कि सलमान खान ने उनके प्लॉट में एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है. उनकी प्लॉट में एंट्री और एग्जिट को एक गेट लगवाकर रोक दिया है. अवैध रूप से उनके प्लॉट को कब्जे में लिया है. केतन कक्कड़ की प्रॉपर्टी अर्पिता फार्म्स के बगल में स्थित है. कक्कड़ के इस दावे को सलमान खान के वकील ने गलत बताया है. कक्कड़ के आरोपों के खिलाफ दबंग खान ने मानहानि का केस दर्ज करवाया था. सलमान खान ने कक्कड़ से उन्हें डिफेम करने वाले सभी सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो को डिलीट करने को कहा था. 

Advertisement

चार महीने में दो हार्ट अटैक, रैपर MC Tod Fod की मां ने कहा- 'उसे घर वापस ना लौट पाने का था एहसास'
 

कौन है केतन कक्कड़ ?

केतन कक्कड़ यूएस से रिटायर्ड  NRI है. जो साल 1995 से पनवेल में सलमान खान के फार्महाउस के बगल में एक प्लॉट के मालिक हैं. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, जब केतन ने अपने रिटायरमेंट हाउस के तौर पर इस प्लॉट को खरीदना चाहा था तब सेलर कंपनी ने उन्हें सलमान खान के पिता सलीम खान से मिलवाया था. तब सलीम खान ने कक्कड़ को भरोसा दिलाया था कि वे उन्हें अपने पड़ोसी बनाकर खुश होंगे.

इसके बाद केतन कक्कड़ ने 1996 में 2.50 एकड़ प्लॉट खरीदा था. दोनों पड़ोसियों के बीच अच्छे रिश्ते थे. लेकिन 2019 से दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी, जब केतन कक्कड़ ने अचानक सलमान खान के परिवार पर उन्हें उनकी प्रॉपर्टी में घुसने नहीं देने का आरोप लगाया. तभी से दोनों पक्षों के बीच ये विवाद जारी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement