एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. खबरें आ रही हैं कि मौनी, सूरज संग 27 जनवरी को सात फेरे लेंगी. यह एक बीच वेडिंग होगी, जिसमें परिवार और इंडस्ट्री के कुछ खास लोग ही शामिल रहेंगे. दोनों दुबई नहीं, बल्कि गोवा डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं. एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने शादी को लेकर अहम जानकारियां दी हैं.
गोवा में करेंगी मौनी रॉय शादी
मौनी रॉय के करीबी दोस्त ने बताया कि एक फाइव स्टार रिजॉर्ट शादी के लिए बुक किया गया है. इन्वाइट्स दोस्तों को भेजे जाने लगे हैं. साथ ही शादी में शामिल होने वाले गेस्ट्स को कहा गया है कि वह किसी भी तरह की शादी से जुड़ी जानकारी मीडिया में न दें. इसके अलावा सभी गेस्ट्स से अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैरी करने के लिए भी कहा गया है. वैगाटॉर बीच पर जो डब्ल्यू गोवा रिजॉर्ट है, उसे बुक कराया गया है. दोपहर के समय दोनों सात फेरे लेंगे. यह एक बीच फेसिंग वेडिंग होगी.
शादी के बाद दोनों ही 28 जनवरी को एक डांस फंक्शन रखेंगे, जिसमें मौनी रॉय के करीबी दोस्त और डांस रियलिटी शो के एल्यूमनी प्रतीक उतेकर और राहुल शेट्टी परफॉर्म करेंगे. दोनों ही इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. शादी में एकता कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, आशिका गोराड़िया समेत कई करीबी दोस्त शामिल रहेंगे. इसके अलावा मौनी रॉय अपनी बैचलरेट पार्टी भी गोवा में ही सेलिब्रेट करेंगी.
कैमरे मे कैद मौनी रॉय का Oops मोमेंट, यूजर्स बोले- ऐसे कपड़े क्यों पहनती हो?
'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय मुंबई और गोवा के बीच काफी ट्रैवलिंग कर रही हैं. वह खुद इस पूरे इंतजाम को देक रही हैं, जिससे शादी में शामिल होने वाले किसी भी इंसान को तकलीफ न हो. इसके अलावा सूरज नांबियार भी इस समय मुंबई में ही हैं. हालांकि, वह अभी तक पैपराजी के कैमरे में कैद नहीं हुए हैं. फैन्स मौनी रॉय को दुल्हन बनते देखने को लेकर बेताब हो रहे हैं.
aajtak.in