Sonam Kapoor का है Rani Mukerji संग 20 साल से याराना, फोटोज में देखें दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे अपनी पुरानी साथी रानी मुखर्जी संग नजर आ रही हैं. सोनम व्हाइट आउटफिट में हैं. वहीं पर्पल ड्रेस में रानी बहुत क्यूट लग रही हैं. दोनों की जोड़ी भी शानदार है. दूसरी फोटो में रानी ने अलग ही स्वैग दिखाया है और वे डिजाइनर सनग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं.

Advertisement
सोनम कपूर संग रानी मुखर्जी सोनम कपूर संग रानी मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • रानी मुखर्जी हैं सोनम की बहुत अच्छी दोस्त
  • मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर के लिए ये समय जीवन का सबसे क्रूशियल टाइम है. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. सोनम मां बनने वाली हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही ये जानकारी फैंस संग साझा की थी. तभी से उन्हें लगातार ब्लेसिंग्स और कॉन्ग्रेचुलेशन्स मिल रहे हैं. सोनम के पिता अनिल कपूर को जबसे इस बारे में पता चला है कि वे दादा बनने वाले हैं तबसे उनकी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रह गया है. सोनम हाल ही में अपनी मां सुनीता कपूर के जन्मदिन के मौके पर घर गई हुई थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात अपनी ओल्ड फ्रेंड रानी मुखर्जी से हुई.

Advertisement

सोनम-रानी का याराना 

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे अपनी पुरानी साथी रानी मुखर्जी संग नजर आ रही हैं. सोनम व्हाइट आउटफिट में हैं. वहीं पर्पल ड्रेस में रानी बहुत क्यूट लग रही हैं. दोनों की जोड़ी भी शानदार है. दूसरी फोटो में रानी ने अलग ही स्वैग दिखाया है और वे डिजाइनर सनग्लासेस लगाए नजर आ रही हैं. दोनों सहेलियां एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करने के साथ ही सोनम ने कैप्शन में लिखा- 'एक दोस्ती जो 20 सालों से टिकी है. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं रानी. मेरी फेवरेट एक्ट्रेस को बीलेटेड हैप्पी बर्थडे.'

सोनम कपूर संग रानी मुखर्जी

प्रेग्नेंसी में आप भी करेंगी ग्लो, दिखेंगी फिट, फॉलो करें एक्ट्रेसेज का डाइट प्लान

हाल ही में अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान रानी मुखर्जी के अलावा करण जौहर, फराह खान, नीतू कपूर समेत अन्य स्टार्स भी शामिल हुए. पार्टी के दौरान की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. सोनम कपूर मौजूदा समय में अपने परिवारवालों की देखरेख में हैं. एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. इसे लेकर वे काफी एक्साइटेड भी हैं. 

Advertisement

Sonam Kapoor की प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीने थे मुश्किल, ले रही स्पेशल डाइट

इस फिल्म का हिस्सा हैं सोनम

सोनम ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. दोनों काम से फुरसत लेकर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. दोनों की रोमांटिक फोटोज फैंस का दिल जीत लेती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर पिछले कुछ समय से ज्यादा फिल्में नहीं कर रही हैं. साल 2019 में वे एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द जोया फैक्टर जैसी मूवीज में नजर आई थीं.. इसके बाद से वे किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. फिलहाल इनके पास ब्लाइंड नाम की एक फिल्म है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement