'किलर सूप' में रोमांस करेंगे मनोज बाजपेयी, ओवरएक्टिंग करने में डायरेक्टर को किया परेशान

दो बेहद टैलेंटेड कलाकार मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. अभिषेक चौबे की वेब सीरीज 'किलर सूप' में ये दोनों एक बहुत अनोखी कहानी लेकर आ रहे हैं. एजेंडा आजतक 2023 में इन तीनों ने बताया कि इस शो में है क्या.

Advertisement
एजेंडा आजतक 2023 में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेनशर्मा (फोटो क्रेडिट: राजवंत रावत/ इंडिया टुडे) एजेंडा आजतक 2023 में मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेनशर्मा (फोटो क्रेडिट: राजवंत रावत/ इंडिया टुडे)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा, ये दो नाम अपने आप में एक्टिंग का स्कूल हैं. मगर हैरानी की बात ये है कि अभी तक इन दोनों सुपर टैलेंटेड कलाकारों ने कभी स्क्रीन शेयर नहीं की है. अब डायरेक्टर अभिषेक चौबे पहली बार इन दोनों को स्क्रीन पर साथ लेकर आ रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी को ये नहीं प्या कि इस शो की कहानी क्या है. 

Advertisement

एजेंडा आजतक 2023 के मंच पर पहुंचे मनोज, कोंकणा और अभिषेक ने बताया कि 'किलर सूप' का स्वाद कैसा है. शो की टीम ने ये भी डिस्कस किया कि इस शो को बनाना कितना पेंचीदा था और अभिषेक को मनोज से काम करवाने में कौन सी अनोखी दिक्कत आई. 

'मनोज भाई के साथ हुई परेशानी'
डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने अपने दोनों एक्टर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि एक्टर्स अच्छे हों तो उनके लिए काम करना बहुत आसान हो जाता है. हालांकि, मनोज बाजपेयी के साथ उन्हें एक खास दिक्कत पेश आई. अभिषेक ने बताया, 'मनोज भाई के साथ परेशानी हुई. शो का मिजाज ऐसा है कि उन्हें थोड़ी ओवरएक्टिंग करनी थी. लेकिन रियलिस्टिक का बैलेंस भी बनाना है. इसमें परफॉरमेंस की पिच पकड़ना, सुर पकड़ना मुश्किल था.'

दुनिया का बेस्ट सूप बनाने चली महिला की कहानी 

Advertisement

अभिषेक ने 'किलर सूप' की कहानी बताते हुए कहा,'एक औरत है जो दुनिया का सबसे बढ़िया पाया सूप बनाना चाहती है. अपना रेस्टोरेंट बनाना चाहती है. बंबई का परिवार है जो साउथ में रहता है. हिंदी भी है तमिल भी है. ये कहानी ब्लैक कॉमेडी है, थ्रिलर है.' उन्होंने आगे बताया कि मनोज और कोंकणा के किरदारों में एक 'एपिक रोमांस है जो कहानी की रीढ़ है.' अभिषेक ने ये भी दावा किया कि इस कहानी का सुर बहुत यूनीक है, बहुत कम देखने को मिलता है. वो कहते हैं, 'आप देख रहे हैं खतरनाक सीन मगर हंसी भी आ रही है.' 

मनोज ने बताया कि सारी कहानी की जड़ उनका किरदार है.  वो बोले, 'कोंकणा का किरदार इस कहानी को लेकर आगे बढ़ जाना चाहता है. वो कैसे ये करती है, यही कहानी है.' अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कोंकणा ने बताया कि इस किरदार का नाम स्वाती शेट्टी है. लेकिन ये इतना ग्रे है कि सेट पर उनके किरदार को स्वाती 'शेडी' कहा जाता था. 

एक दूसरे के काम के मुरीद हैं दोनों एक्टर्स 
जब कोंकणा से पूछा गया कि मनोज में ऐसा क्या है जो उन्हें ग्रेट एक्टर बनाता है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'इंसानों की, इंसानी बर्ताव की और खुद की समझ उन्हें एक शानदार कलाकार बनाती है.' 

Advertisement

मनोज ने बताया कि वो भी हमेशा से कोंकणा के काम से इम्प्रेस रहे हैं, लेकिन कभी साथ करने का मौका नहीं मिला. जब अभिषेक ने बताया कि कोंकणा 'किलर सूप' में काम करने जा रही हैं, तो वो बहुत खुश हुए. इसकी एक वाजिब वजह थी. मनोज ने ये वजह बताते हुए कहा, 'स्वाती का किरदार इतना ग्रे है, उसमें इतने लेयर्स हैं कि बहुत लोग कर ही नहीं सकते.' 

'किलर सूप' 11 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. अभिषेक ने शो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें 8 एपिसोड, जो 40-45 मिनट के हैं. दर्शकों को एक थ्रिलिंग शो देने का वादा करते हुए उन्होंने बताया कि कहानी की पेस इतनी अच्छी है कि आप इसे एक बार में देख जाना चाहेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement