एक्ट्रेस मंदिरा बेदी मुश्किल समय का सामना करने के बाद अपनी ताकत दोबारा पा रही हैं. मंदिरा इन दिनों द लव लाफ लाइव शो के तीसरे सीजन में नजर आ रही है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मंदिरा बेदी ने बताया कि वह कैसे जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी सारी एनर्जी अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण करने में लगा रही हैं. साथ ही मंदिरा ने कहा कि उनके बच्चे ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं और उन्हें एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देते हैं.
बच्चों में मंदिरा ने ढूंढी ताकत
मंदिरा बेदी ने जून 2021 में अपने पति राज कौशल को खो दिया था. राज एक फिल्म निर्माता थे. मंदिरा ने इस हालात का मजबूती से सामना किया. मंदिरा ने कहा कि उनके बच्चे- बेटा वीर(10) और बेटी तारा (5) उनके लिए दुनिया है. मंदिरा ने कहा, 'मेरी मोटिवेशन काम करते रहना, प्रयास करते रहना और बेहतर करते रहना है. इस सबमें मेरी सबसे बड़ी मोटिवेशन मेरे बच्चे हैं. मैं जो कुछ भी करती हूं उनके लिए करती हूं, वो मेरे आगे बढ़ने का कारण है, मेरे जीने का कारण है, वह मेरा साहस, शक्ति, मेरे कमाने का कारण वही हैं. मुझे उनके लिए एक अच्छा पेरेंट बनना है.'
मंदिरा बेदी इंडस्ट्री के फेमस चेहरों में से एक रही हैं. उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'दस कहानियां' जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें पहचान 'शांति', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और '24' जैसे हिट शो से मिली है. इसके साथ ही मंदिरा बेदी ने 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2 की मेजबानी भी की है.
पति राज के निधन के एक महीने बाद काम पर लौटीं मंदिरा बेदी, शेयर कीं PHOTOS
असफलताओं से सबक सीखा
मंदिरा बेदी ने बताया कि उनका करियर चुनौती भरा रहा है. लेकिन उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, 'असफलताओं ने मुझे केवल वही सबक सिखाया जो सफलता नहीं कर पाती. कई चुनौतियां रही, उतार-चढ़ाव चुनौतीपूर्ण रहे हैं. लेकिन जनता की यादाश्त कम होती है वो ये सारी चीजे जल्द ही भूल जाते है. आप अपने पिछले प्रोजेक्ट से जाने जाते है. भगवान की कृपा से मेरे पीछे बहूत काम पड़ा हुआ है. सफलता जब मिल रही होती है अच्छी लगती है. लेकिन आप सफलता से जीतना नहीं सीखते है, आप असफलताओं से सीखते है. इसी तरह मैं चुनौतियों को देखती हूं, मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ झेला है और मुझे उनसे हमेशा विकास और सीख मिली है.'
पति राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी पर मंदिरा बेदी ने शेयर की फोटो, लिखा इमोशनल नोट
द लव लाफ लाइव शो में मंदिरा बेदी की वापसी
मंदिरा बेदी फिलहाल Romedy Now चैनल के शो द लव लाफ लाइव के तीसरे सीजन के साथ वापस आई हैं. यह एक सेलिब्रिटी चैट शो है, जिसमें मंदिरा होस्ट हैं. शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी पॉजिटिव और अच्छा शो है. मंदिरा बेदी ने बताया कि दुनिया एक पॉजिटिव विचार के साथ आगे बढ़ सकती है. जब भी मैं अपने शो पर किसी मेहमान से मिलती हूं तो पूछताछ इतनी प्यारी और उत्साहित होती है कि जो कोई भी इसे देख रहा है उसे एक एनर्जी मिलती है. जब मैं इसकी मेजबानी कर रही होती हूं तो मुझे यह महसूस होता है. पिछले डेढ़ सालों में लोगों ने बहुत झेला है.
उन्होंने कहा, 'दर्शकों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि फेमस लोगों ने भी संघर्ष किया है. साथ ही उन्होंने अपने इस संघर्ष को कैसे पार किया, यह भी दर्शक सुनना, अनुभव करना और देखना पसंद करेंगे.'
aajtak.in