चर्चा में मलाइका की ओवर साइज शर्ट, कीमत 6 हजार रुपये

मलाइका ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'दाएं देखो, बाएं देखो, सीधे देखो...बस रोशनी को कैच करो @amuaroraofficial तुमने अपनी फोटोग्राफी गेम को ऊंचा किया है.' दरअसल, मलाइका की इस फोटो को उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने लिया है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस के मामले में बीटाउन की सबसे मशहूर पर्सनालिटीज में से एक हैं. अपनी फिटनेस और फैशन की वजह से वे कई लोगों की रोल मॉडल हैं. अब मलाइका ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे ओवरसाइज्ड शर्ट पहनी देखी जा सकती हैं. 

मलाइका इस शीयर व्हाइट शर्ट पहनी नजर आ रही हैं जिसपर लेखक-कव‍ि चार्ल्स बुकोस्की की पोटरेट बनी हुई है. इसी के साथ उन्होंने व्हाइट बूट्स पहने हैं. अपने कपड़ों के साथ मलाइका ने ब्राइट ऑरेन्ज Gucci बैग कैरी किया है. मलाइका ने इस आउटफ‍िट को बेहद ग्लैमरस अंदाज पेश किया है. अब बात करें मलाइका के इस शर्ट के कीमत ब्रैंड के मुताब‍िक 6500 रुपये है.  

Advertisement

मलाइका ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'दाएं देखो, बाएं देखो, सीधे देखो...बस रोशनी को कैच करो @amuaroraofficial तुमने अपनी फोटोग्राफी गेम को ऊंचा किया है.' दरअसल, मलाइका की इस फोटो को उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने लिया है. उन्हीं की तारीफ करते हुए और फोटो क्रेड‍िट देते हुए मलाइका ने ये कैप्शन में मेंशन क‍िया है. 

देखें आजतक लाइव TV

बहन अमृता के बर्थडे पर मलाइका ने ल‍ि‍खा था स्पेशल नोट  

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने बहन अमृता अरोड़ा के बर्थडे पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर की थीं. मलाइका ने अमृता के साथ फोटोज शेयर कर लिखा- 'हमेशा तुम्हारे साथ हूं मेरी छोटी बहन, तुम पर नजर रहती है. आशा है हम हमेशा साथ हंसेंगे, रोएंगे, लड़ेंगे, खाएंगे, खाना बनाएंगे, साथ घूमेंगे...ढेर सारा प्यार...हैप्पी बर्थडे @amuaroraofficial'. अमृता और मलाइका अरोड़ा अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते नजर आ जाती हैं. वे अपनी फोटोज को पोस्ट करना नहीं भूलतीं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement