मिस यूनिवर्स हरनाज संधू इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं. हरनाज संधू के फैंस के लिए ये खबर ट्रीट होने वाली है. क्योंकि आप ब्यूटी क्वीन को छैय्या छैय्या गाने पर थिरकते हुए देखेंगे. हरनाज संधू का ये डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है.
हरनाज-मलाइका का डांस वीडियो
खास बात ये है कि छैय्या छैय्या गाने की ऑरिजनल परफॉर्मर मलाइका अरोड़ा वीडियो में हरनाज संधू को डांस सिखा रही हैं. हरनाज मलाइका के डांस स्टेप्स से मैच करने की पूरी कोशिश करती दिख रही हैं. वैसे हरनाज की ये कोशिश शानदार है. एक मंच पर दो ब्यूटीज को देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है. हरनाज और मलाइका का ये वीडियो फैंस के बीच छाया हुआ है.
मलाइका अरोड़ा और हरनाज संधू ने डांस करने के बाद एक दूसरे को गले से लगाया. ब्लैक बॉडी फिट लॉन्ग ड्रेस में मलाइका अरोड़ा हमेशा की तरह सिजलिंग और ग्लैमरस लगीं. वहीं हरनाज भी कम स्टनिंग नहीं लगीं. ये वीडियो सामने आने के बाद जहां कई लोग हरनाज और मलाइका के बॉन्ड की तारीफ करते दिखे तो कुछ लोगों ने हरनाज को बॉडीशेम भी किया. इन दिनों हरनाज को लोग उनके बढ़े वजन को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं. जहां भी हरनाज अपनी पब्लिक अपीयरेंस दे रही हैं लोगों को उन्हें फैटशेम करने से फुर्सत नहीं मिल रही है.
The Kashmir Files को Karan Johar ने बताया'आंदोलन', बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर किया रिएक्ट
हरनाज को क्या बीमारी?
हरनाज कई मौकों पर हेटर्स को जवाब दे चुकी हैं. उनका कहना है कि लोगों के ऐसे कमेंट्स से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. हरनाज का मानना है कि वो अपनी बॉडी के हर शेप से खुश हैं. हरनाज को Celiac बीमारी है, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ा है. सबसे अच्छी बात ये है कि हरनाज अपने वेट गेन और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर पॉजिटिव हैं.
aajtak.in