'महावतार नरसिम्हा' ने 'सैयारा' की सुनामी को किया साइड, लव स्टोरी से ज्यादा बिके एनिमेटेड फिल्म के टिकट

जहां दर्शक एनिमेटेड फिल्मों के मामले में हॉलीवुड पर भरोसा करते आए हैं. 'महावतार नरसिम्हा' भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. सोमवार को तो इस एनिमेटेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो हफ्ते से सुनामी ला रही 'सैयारा' को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
'महावतार नरसिम्हा' के लिए बिक रहे 'सैयारा' से ज्यादा टिकट (Photo: Instagram/@hombalefilms) 'महावतार नरसिम्हा' के लिए बिक रहे 'सैयारा' से ज्यादा टिकट (Photo: Instagram/@hombalefilms)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

KGF-कांतारा जैसी फिल्में दे चुके होम्बाले फिल्म्स की नई फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' इन दिनों थिएटर्स में धमाल मचा रही है. बिना किसी खास प्रमोशन या चर्चा के रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से जनता का दिल जीतना शुरू कर दिया. 

भारतीय फिल्म दर्शकों में एनिमेटेड फिल्मों का क्रेज इस कदर है कि यहां कामयाब होने वाली सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में से तीन एनिमेटेड फिल्में हैं- द जंगल बुक (2016), द लायन किंग (2019) और मुफासा (2024). लेकिन भारतीय एनिमेटेड फिल्में दर्शकों को बहुत इम्प्रेस नहीं कर पाई हैं. 

Advertisement

अब बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' ने पहले वीकेंड में ही ऐसी भीड़ जुटाई जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. 'महावतार नरसिम्हा' भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. अब तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो हफ्ते से सुनामी ला रही 'सैयारा' को भी पीछे छोड़ने लगी है. 

'सैयारा' को कैसे पीछे छोड़ रही 'महावतार नरसिम्हा'?
दो न्यूकमर्स की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' पिछले 11 दिन से बॉक्स ऑफिस पर लगातार जोरदार परफॉर्म कर रही है. बीता वीकेंड, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का दूसरा वीकेंड था और इसकी कमाई पहले वीकेंड के मुकाबले बमुश्किल 10%-12% ही कम हुई. ऐसे में ये दिख ही रहा था कि अपने दूसरे सोमवार को भी 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जनता की फेवरेट बनी रहेगी. 

मंगलवार की सुबह फिल्म टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो की ट्रेंडिंग आंकड़ा बता रहा था कि पिछले 24 घंटे, यानी सोमवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह तक 'सैयारा' के लगभग 1 लाख 51 हजार से ज्यादा टिकट बिके. हफ्ते के पहले कामकाजी दिन के हिसाब से ये आंकड़ा बहुत सॉलिड है. मगर इस ऐप के ट्रेंडिंग टिकर पर ही 'महावतार नरसिम्हा' की परफॉरमेंस भी सरप्राइज करने वाली थी. 

Advertisement

सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक के 24 घंटे में ही 'महावतार नरसिम्हा' के लिए 1 लाख 82 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए थे. यानी 'सैयारा' के मुकाबले 'महावतार नरसिम्हा' के टिकट 30 हजार से भी ज्यादा बुक हुए. सोमवार को इस फिल्म की डिमांड 'सैयारा' से भी ज्यादा थी, जबकि इसके शोज अभी भी बहुत ज्यादा स्क्रीन्स पर नहीं चल रहे. 

मंगलवार को दोपहर 2 बजे भी टिकट बुकिंग ऐप पर 'महावतार नरसिम्हा' के लिए 'सैयारा' से ज्यादा टिकट बुक होते नजर आए. ऐप पर जहां 'सैयारा' के लिए पिछले एक घंटे में बुक हुए टिकटों की गिनती 11 हजार थी, वहीं 'महावतार नरसिम्हा' के लिए इसी एक घंटे में 16 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए.

(Photo: Screengrab/BookMyShow)

कैसी है 'महावतार नरसिम्हा' की परफॉरमेंस?
बॉक्स ऑफिस पर 'महावतार नरसिम्हा' ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था. संडे तक आते-आते ये कलेक्शन 5 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया और तीसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सोमवार को 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया जिसमें 4 करोड़ रुपये तो सिर्फ इस फिल्म के हिंदी वर्जन से आए हैं. 

Advertisement

अबतक 4 दिन में 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसमें हिंदी वर्जन का हिस्सा 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 'महावतार नरसिम्हा' का तेलुगू वर्जन भी लागातार स्पीड पकड़ रहा है. इस वर्जन ने पहले दिन केवल 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, जो संडे तक बढ़कर 2.37 करोड़ रुपये हो गया. 

सोमवार को भी 'महावतार नरसिम्हा' का तेलुगू वर्जन बॉक्स ऑफिस पर दमदार बना रहा और इसका कलेक्शन 1.8 करोड़ रुपये के करीब रहा. अबतक तेलुगू वर्जन ने 4 दिन में लगभग 5.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 

'महावतार नरसिम्हा' का मंडे कलेक्शन बता रहा है कि हफ्ते के बीच में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी रहने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये एनिमेशन फिल्म और क्या नए कमाल करने वाली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement