Laal Singh Chaddha: बॉक्स ऑफिस पर फेल, लेकिन ऑस्कर्स ने आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को दिया ये बड़ा सम्मान

Laal Singh Chaddha Oscars: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के कुछ दिन बाद ऑस्कर अकादमी के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है. इस शॉर्ट वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह लाल सिंह चड्ढा ने एक बार फिर फॉरेस्ट गंप के मैजिक को रीक्रिएट किया है.

Advertisement
लाल सिंह चड्ढा लाल सिंह चड्ढा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

Aamir Khan Laal Singh Chaddha: आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को ऑडियन्स और क्रिटीक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. पहले दिन केवल 12 करोड़ की कमाई करके यह दर्शकों के दिल में कुछ खास जगह नहीं बना पाई है. आमिर खान के लिए भी चौंकाने वाले नंबर्स हैं, क्योंकि इससे पहले रिलीज हुई एक्टर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके दिखाई है, वह भी पहले ही दिन. फिल्म में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 'लाल सिंह चड्ढा', टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है जो साल 1994 में रिलीज हुई थी. 

Advertisement

ऑस्कर की रेस में आमिर खान की फिल्म?
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के कुछ दिन बाद ऑस्कर अकादमी के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है. इस शॉर्ट वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह लाल सिंह चड्ढा ने एक बार फिर फॉरेस्ट गंप के मैजिक को रीक्रिएट किया है. वीडियो में ओरिजनल फिल्म के कुछ सीन्स शेयर किए गए हैं, इसके साथ ही आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से भी कुछ सीन्स लिए गए हैं, जो अपने आप में बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने संभाला है. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "रॉबर्ट जेमेकिक्स और एरिक रॉथ की कहानी ने दुनिया को बदल दिया था. इसे इंडिया में अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने अपनाया और 'लाल सिंह चड्ढा' के रूप में बनाया. टॉम हैंक्स का रोल आमिर खान ने निभाया है और वह इस टाइटल से शायद मशहूर हो गए हैं." जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' ने अपने नाम 13 ऑस्कर्स में से 6 अपने नाम किए थे. साल 1994 का वह अद्भुत मोमेंट रहा है. 

Advertisement

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ से ओपनिंग की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के नंबर्स शेयर किए थे. उन्होंने लिखा था कि लाल सिंह चड्ढा पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. नंबर्स काफी शॉकिंग हैं. फिल्म ने काफी धीमी शुरुआत की है, जिससे इसके नंबर्स पर काफी असर पड़ सकता है. प्रीमियम मल्टीप्लेक्स पर तो फिल्म कमाल कर रही है, लेकिन छोटे थिएटर्स में इसका बोलबाला नहीं है. क्या पता शनिवार-रविवार को यह फिल्म अच्छी प्रदर्शन कर सके? गुरुवार को तो फिल्म ने केवल 12 करोड़ ही कमाए हैं, जो सभी वर्जन का मिलाकर नंबर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement