कृष 4 में ऋतिक रोशन का होगा ट्रिपल रोल, फिर बनेगी प्रीति जिंटा संग जोड़ी!

कृष 4 का ऐलान कुछ वक्त पहले ही किया गया था, तब से इसके अपडेट्स जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. पता चला है कि फिल्म की कहानी टाइम ट्रैवल करती दिखेगी, वहीं इस बार प्रीति जिंटा का भी अहम रोल होने वाला है.

Advertisement
Hrithik Roshan and Preity Zinta will share screen in Krrish 4 (Photo: Instagram) Hrithik Roshan and Preity Zinta will share screen in Krrish 4 (Photo: Instagram)

भावना अग्रवाल

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

कृष 4 से ऋतिक रोशन का बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म का फैंस के बीच जबरदस्त बज है. इस मच-अवेटेड फिल्म को लेकर अब इंडिया टुडे को एक एक्सक्लुसिव रिपोर्ट मिली है. फिल्म की कहानी से लेकर ऋतिक के रोल पर फैसला लिया जा चुका है. बताया जा रहा है कृष 4 की कहानी इन्फिनिटी वॉर और एंडगेम से इंस्पायर्ड होगी. 

Advertisement

ऋतिक के कितने किरदार?

कृष 4 का ऐलान कुछ वक्त पहले ही किया गया था, तब से इसके अपडेट्स जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. पता चला है कि फिल्म की कहानी टाइम ट्रैवल करती दिखेगी, वहीं इस बार प्रीति जिंटा का भी अहम रोल होने वाला है. वहीं ऋतिक का एक या दो नहीं बल्कि ट्रिपल रोल होगा. वो रोहित, कृष और मेन विलेन के किरदार में नजर आएंगे. 

सोर्स ने खुलासा किया, "प्लानिंग ये है कि कृष को अलग-अलग समय-सीमाओं-अतीत और भविष्य-से गुजरते हुए एक बड़े खतरे को खत्म करने के नाते, आगे बढ़ाया जाएगा. वीएफएक्स और प्रोडक्शन पर ज्यादा ध्यान देने के साथ, फिल्म पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर आधारित रहेगी." फिल्म की इस चौथी में 'कोई मिल गया' की प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन की प्यारी जोड़ी भी देखने को मिलेगी. खबर है कि इनके साथ ही कई और जाने-पहचाने चेहरों की वापसी की भी उम्मीद है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और रेखा भी अपनी भूमिका को फिर से निभाते दिखेंगे. 

Advertisement

नोरा की एंट्री

खबर है कि नोरा फतेही भी कृष 4 की टीम को जॉइन करेंगी. उनका किरदार एक्शन पैक्ड होगा, जो कि फिल्म के लिए काफी अहम साबित होगा. कृष 4 की कास्ट और स्टोरी को फाइनल करने से पहले काफी माथापच्ची की गई, तब जाकर इसके ड्राफ्ट को फाइनल किया गया. बता दें, नोरा हाल ही में अभिषेक बच्चन की बी हैप्पी में दिखाई दी थीं. 

बात करें, ऋतिक के वर्कफ्रंट की तो, वो इसके अलावा वॉर 2 पर भी काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसपर काम खत्म करने के बाद वो कृष 4 का काम शुरू करेंगे.ऋतिक बता चुके हैं कि पहली बार डायरेक्शन करना उनके लिए कितना मुश्किल है. वो बेहद नर्वस हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement