जिस स्टेज पर KK ने किया था परफॉर्म, Arjun Kanungo ने बताया उसका सच, बोले- मैं सांस नहीं ले पा रहा था

अर्जुन कानूनगो की पोस्ट से तो यही जाहिर हो रहा है कि अगर सही समय पर शो बंद कर दिया जाता, तो केके की जान बच सकती थी. केके की डेथ के बाद उनके आखिरी शो के कई वीडियोज भी शेयर किये गये, जिसमें वो बिल्कुल ठीक नहीं नजर आ रहे थे.

Advertisement
अर्जुन कानूनगो अर्जुन कानूनगो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • कोलकाता में शो के लिये गये थे केके
  • अर्जुन ने सुनाया अपना दर्द

किसी ने सोचा नहीं था कि 31 मई 2022 बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके (KK) की जिंदगी का आखिरी दिन साबित होगा. 31 मई को केके कोलकाता के नजरूल मंच पर परफॉर्म कर रहे थे. कहा गया था कि इस दौरान उन्हें बैचेनी हुई, जिसके बाद वो फौरन स्टेज से होटल पहुंच गये. कहा जाता है कि कॉन्सर्ट के बाद केके बेहोश हो कर गिर पड़े थे, जिस वजह से उनके सिर पर चोट भी आई थी. केके की डेथ के बाद नजरूल मंच पर हुए कॉन्सर्ट को लेकर कई सवाल भी उठे. अब वहीं केके की डेथ पर सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) ने एक चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की है. 

Advertisement

केके की डेथ पर क्या बोले अर्जुन 
अर्जुन कानूनगो ने एक इंटरव्यू में बताया कि कॉन्सर्ट के दौरान की पूरी कहानी बयां की है. सिंगर का कहना है कि केके से पहले उन्होंने उस नजरूल ऑडिटोरियम में परफॉर्म किया था. ऑडिटोरियम काफी गर्म था, जिस वजह से उन्हें बैचेनी महसूस हो रही थी और वो सांस तक नहीं ले पा रहे थे. गर्मी की वजह से एसी तक काम नहीं कर रहे थे. 

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 8: सम्राट पृथ्वीराज की कमाई में आई भारी गिरावट, अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त

वो कहते हैं कि इन पुराने ऑडिटोरियम का रख-रखाव बिल्कुल ठीक नहीं था, जबकि ऑडिटोरियम काफी अच्छे होने चाहिये थे. इवेंट कंपनी पर सवाल उठाते हुए अर्जुन ने कहा कि अगर उन्हें पता था कि उनकी (केके) की तबीयत सही नहीं है और वो कुछ कह रहे हैं, तो उन्हें शो बंद कर देना चाहिये था. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये सिर्फ एक शो है. 

Advertisement

6 साल की उम्र में हुआ रेप, परिवार ने पोर्न इंडस्ट्री में धकेला, दर्दनाक है इस इंडस्ट्री का कड़वा सच

अर्जुन कानूनगो की बात से तो यही जाहिर हो रहा है कि अगर सही समय पर शो बंद कर दिया जाता, तो केके की जान बच सकती थी. केके की डेथ के बाद उनके आखिरी शो के कई वीडियोज भी शेयर किये गये, जिसमें वो बिल्कुल ठीक नहीं नजर आ रहे थे. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में केके की मौत की वजह हार्ट अटैक थी. पर इवेंट कंपनी ने ये साफ कर दिया कर दिया है कि केके की मौत उनकी गलती की वजह से नहीं हुई है. 53 साल की उम्र में एक फिट और फाइन सिंगर का जाना हर किसी को निशब्द कर गया. देखना होगा कि अर्जुन की पोस्ट का आगे कितना असर होता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement