KGF 2 Public Review: शेर है शमशेर है सुल्तान है.... जनता ने Yash की फिल्म को दिए इतने स्टार्स

डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी KGF 2 पावर पैक्ड एक्शन मूवी है. फिल्म रिलीज से पहले ऊंची कीमतों पर फिल्म के ट‍िकट्स की एडवांस बुक‍िंग शुरू हो गई थी. अब रिलीज के बाद लोगों ने इसे देखा, सराहा और सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर अपना रिव्यू दे रहे हैं.

Advertisement
यश (KGF 2) यश (KGF 2)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • यश की फ‍िल्म KGF 2 हुई रिलीज
  • सोशल मीड‍िया पर पब्ल‍िक का रिएक्शन

आख‍िरकार KGF 2 का इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म रिलीज हो गई है और अब सोशल मीड‍िया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. साउथ के इस पैन इंड‍िया मूवी KGF 2 ने रिलीज से पहले एडवांस बुक‍िंग के जर‍िए जो रिकॉर्ड कायम किया था वो लगता है जस्ट‍िफाइड साब‍ित हुई है. जनता फिल्म की तारीफों के पुल बांध रही है. आइए देखें पब्ल‍िक ने यश और संजय दत्त की इस एक्शन ड्रामा को कितने स्टार दिए हैं. 

Advertisement

डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी KGF 2 पावर पैक्ड एक्शन मूवी है. फिल्म रिलीज से पहले ऊंची कीमतों पर फिल्म के ट‍िकट्स की एडवांस बुक‍िंग शुरू हो गई थी. अब रिलीज के बाद लोगों ने इसे देखा, सराहा और सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म पर अपना रिव्यू दे रहे हैं. किसी ने KGF 2 को फायर बताया है तो किसी ने यश और संजय दत्त को कॉम्प्लीमेंट दिया है. 

दूसरी बार आलिया को विदा करेंगी मां सोनी राजदान, जानें कब हुई पहली विदाई

ऑड‍ियंस का फीडबैक

एक यूजर ने 4.5 स्टार देते हुए लिखा- 'यश की एंट्री फायर, हाई ऑक्टेन एक्शन! जेट स्पीड नरेशन! संजय दत्त की एंट्री फायर, क्लामैक्स, सब कुछ बस #RockyBhai! #KGF2 4.5 #PrashantNeel इसे स्प‍िल्ट कर KGF 3 बना सकते थे, KGF2 में बहुत सारी बातें हैं जिसे जल्दी में दिखाया गया है! ओवरऑल एलीवेटेड मास एक्शन मूवी.' एक और यूजर लिखते हैं- 'आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है, रोंगेटे खड़े हो जाएंगे. BGM मेक‍िंग, प्यारे बॉक्स ऑफ‍िस आप खतरे में हैं. KGF 3 का इंतजार कर रहे हैं अब.' 

Advertisement

 

KGF 2 संग क्लैश से डर गए Shahid Kapoor? जर्सी के प्रोड्यूसर ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की असली वजह

कुछ लोगों ने फिल्म के बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन के अनुमान अभी से लगा लिए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'KGFChapter2 #KGF2 में आने वाले हफ्तों में 1000 करोड़ वर्ल्डवाइड क्रॉस करने की क्षमता है. मेकर्स ने KGF 3 का हिंट दे दिया है. तीसरे पार्ट की डिमांड बहुत हाई होने वाली है.' एक अन्य ने लिखा- 'मैं ये न‍िश्च‍ित तौर पर कह सकता हूं क‍ि रॉकी भाई में बॉक्स ऑफ‍िस पर 1000 करोड़ क्रॉस करने की पोटेन्श‍ियल है. क्या जबरदस्त मूवी है. #YashBoss.'  

तीसरे पार्ट का इंतजार 

KGF 2 के लिए इसी तरह के पॉज‍िट‍िव कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. लोगों ने इसे दिल से नहीं बल्क‍ि तहे दिल से सराहा है. फिल्म के एक्टर यश की भी खूब तारीफें हो रही है. फिल्म के पहले पार्ट को भी ऐसा ही रिएक्शन मिला था और अब इसके तीसरे पार्ट का लोग इंतजार करने लगे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement