KGF chapter 2 New Song Out: इन दिनों हर तरफ साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इन फिल्मों में एक बड़ी मूवी है केजीएफ चैप्टर 2 (KGF chapter 2). इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. फिल्म के पहले पार्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब इसके दूसरे पार्ट के भी ब्लॉकबस्टर होने के पूरे आसार लग रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग ही करोड़ों में हुई है. इस हिसाब से ऐसा माना जा रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस (Box office) पर रिकॉर्ड्स के नए कीर्तिमान रचेगी और धमाल मचा रही हालिया रिलीज फिल्म RRR को भी कड़ी टक्कर देगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले इसका नया गाना रिलीज कर दिया गया है.
केजीएफ का न्यू सॉन्ग रिलीज
गाने का हिंदी वर्जन भी आया है और इसका टाइटल है 'सुल्तान (Sultan).' गाने में यश (Yash) का दमदार अंदाज नजर आ रहा है. फास्ट बीट का ये गाना लाजवाब है और इसे फैंस की तरफ से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने की लिरिक्स काफी पॉवरफुल हैं. दरअसल गाने की खास बात ये है कि इसमें यश मां काली के मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं. गाने को काफी इंटेंस बनाया गया है. यश का जलवा एकदम हाई है और गाने को फैंस बार-बार सुन रहे हैं. यश की इस फिल्म ने इतना जबरदस्त गाना शेयर कर के फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले ही हाइप क्रिएट कर दी है.
गाना सुनें यहां-
हालांकि जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से इस मूवी का नाम हर दूसरे शख्स की जुबान पर है. साल 2018 में इस मूवी का पहला पार्ट आया था. फिल्म को फैंस से काफी अच्छे व्यूज मिले थे. उस समय से ही फैंस केजीएफ चैप्टर 2 के इंतजार में हैं. फिल्म में यश के अलावा इस बार जिस चीज ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है वो है संजय दत्त का रोल. बॉलीवुड सुपरस्टार इस मूवी में खूंखार अवतार में हैं. वे अधीरा का रोल प्ले कर रहे हैं और फैंस अब संजू बाबा को इस रोल में देखने के लिए और इंताजर नहीं कर सकते हैं.
KGF Chapter 2 फेम YASH के फैंस ने तैयार किया एक्टर का पोट्रेट, बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
RRR का कलेक्शन 1000 करोड़ के पार
फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म तहलका मचा देगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जबरी एस एस राजामौली की फिल्म RRR सिर्फ 5 करोड़ के करीब की ही कमाई कर पाई थी. ऐसे में ये तो लग ही रहा है कि दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हाल ही में 1000 करोड़ के पार पहुंच गया. ऐसी करने वाली ये देश की तीसरी मूवी बन गई है.
aajtak.in