शादी से पहले विक्की के घर सफेद साड़ी में पहुंचीं कटरीना, जानें कितनी है कीमत

साड़ी के साथ कटरीना ने हैवी इयररिंग्स और चंकी चूडियां पहनी थीं. रफल स्टाइल साड़ी, इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ कटरीना ने ओपन हेयर रखे थे. कटरीना का लुक काफी स्टाइलिश और परेफ्कट लग रहा था. अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई साड़ी की कीमत 54 हजार रुपये है.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • रफल साड़ी में दिखीं कटरीना
  • कटरीना ने पहनी 54K की साड़ी

इस समय हर किसी की नजर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी पर बनी हुई हैं. ये दोनों जहां भी जाते हैं पैपराजी इन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. जैसे शादी से पहले कटरीना को विक्की कौशल के घर के बाहर स्पॉट किया गया. व्हाइट साड़ी में कटरीना काफी खूबसूरत दिख रही थीं. इसलिये कटरीना के साथ-साथ उनके ट्रेडशिनल आउटफिट की भी काफी चर्चा हो रही है. आइये जानते हैं कि जिस साड़ी की इतनी चर्चा हो रही है, उसकी रियल कीमत क्या है. 

Advertisement

कटरीना की साड़ी की कीमत क्या है?
शादी की रस्में पूरी करने के लिये कल कटरीना मां सुजैन के साथ विक्की कौशल के घर पहुंची.  ट्रेडशिनल आउटफिट में कटरीना काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. जिस साड़ी में कटरीना ने लोगों का दिल जीता. वो साड़ी अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई थी, जिसमें कटरीना बेहद स्टनिंग दिख रही थीं. साड़ी के पल्लू और फ्रंट पर स्टाइलिश रफल्स लगाये गये थे.

Video: कटरीना-विक्की के घर के बाहर दिन-रात पैपराजी का पहरा! एक्टर को हुई चिंता, भेजा खाना

साड़ी के साथ कटरीना ने हैवी इयररिंग्स और चंकी चूडियां पहनी थीं. रफल स्टाइल साड़ी, इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ कटरीना ने ओपन हेयर रखे थे. कटरीना का लुक काफी स्टाइलिश और परेफ्कट लग रहा था. अर्पिता मेहता की डिजाइन की हुई साड़ी की कीमत 54 हजार रुपये है, जिसे आप उनकी वेबसाइट से खरीद सकते हैं. विक्की के घर पर रस्में पूरी करने के बाद कटरीना फैमिली के साथ राजस्थान के लिये रवाना हो गईं थीं. 

Advertisement

शाही शादी का है सबको इंतजार 
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी साल की सबसे बड़ी शादियों में से एक मानी जा रही है. कटरीना अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. इसलिये कटरीना की शादी दो रीति-रिवाजों के तहत की जायेगी. पहले शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी. इसके बाद विक्की-कटरीना क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे.  

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: विक्की संग दो तरह से शादी करेंगी कटरीना, ट्रेडिशनल के बाद होगी व्हाइट वेडिंग!
 

शादी में आने वाले मेहमानों के सामने कई शर्ते भी रखीं गईं. शादी जितनी शाही है, उतनी ही प्राइवेट भी. अब बस इंतजार है कि कब कपल अपने फैंस को शादी के जोड़े में प्यारी सी झलक दिखायेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement