सलमान की टाइगर 3 के लिए ट्रेनिंग कर रहीं कटरीना, शेयर किया VIDEO

कटरीना कैफ मौजूदा समय में सलमान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके लिए वे खूब मेहनत भी कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी साझा की है और अपना एक वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • कटरीना कैफ टाइगर 3 के लिए ले रहीं ट्रेनिंग
  • सलमान खान संग आएंगी नजर
  • फिल्म में होंगे कटरीना के एक्शन सीन्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में आज टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. कटरीना उन रेयरेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं जिन्होंने दूसरे मुल्क से आकर भारत में अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है. कटरीना कैफ की बॉन्डिंग सलमान खान के साथ भी बेहद खास है. वे मौजूदा समय में सलमान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके लिए वे खूब मेहनत भी कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी साझा की है और अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. 

Advertisement

खूब मेहनत कर रहीं कटरीना

कटरीना कैफ ने अपने ऊपर खूब मेहनत की है और एक्ट्रेस के अभिनय में अब वो बात झलकती है. उनकी हिंदी भी शानदार हो गई है. इसके अलावा फिटनेस फ्रीक एस्ट्रेस कटरीना कैफ अपने हर एक रोल के लिए पूरी जी-जान लगा देती हैं. वैसा ही वे इस फिल्म के दौरान भी करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने टाइगर 3 के ट्रेनिंग सेशन से अपना एक वीडियो शेयर किया है और ट्रेनर्स को भी शुक्रिया कहा है.

 

फिटनेस ट्रेनर की शुक्रगुजार कटरीना

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कटरीना कैफ तरह-तरह के स्टंट्स ट्राए करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे बॉडी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज भी कर रही हैं. इस दौरान उनका उत्साह देखते ही बन रहा है. कटरीना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि- #work 🏃🏾‍♀️ दरअसल मैं अपने टीचर्स और ट्रेनर्स के बिना कुछ भी ना हो पाती. इतने धैर्य के साथ आप काम करते हैं. @kuldeepshash. हर दिन कुछ नया सीखने को मिल रहा है.

Advertisement

एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा, कियारा ने मास्क उतारकर पहचान की कंफर्म, वीडियो वायरल

विदेश में भी होनी है फिल्म की शूटिंग

बता दें कि इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से फैंस को सिल्वर स्क्रीन पर सलमान और कटरीना की जोड़ी नजर आएगी. ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी. इस स्पाए थ्रिलर मूवी की शूटिंग को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते रोक दिया गया था मगर अब ये फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. IANS की रिपोर्ट्स की मानें तो इस शेड्यूल के खत्म होने के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ मिड अगस्त में फिल्म की शूटिंग के लिए फॉरेन भी जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement