कटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' के मेकर्स ने उन्हें सबसे अनोखे अंदाज में बर्थ डे विश किया है. कटरीना के बर्थडे के खास मौके पर प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कटरीना कैफ को ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को रैप करते और मस्ती करते देखा जा सकता है.
BTS वीडियो में कटरीना की मस्ती
पर्दे के पीछे का ये वीडियो बेहद मजेदार और स्पॉन्टेनियस है. वीडियो में कटरीना कैफ को क्यूट लुक में देखा जा सकता है. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है. उनके बालों पर सभी का ध्यान जा रहा है. कटरीना ने अपने बालों को फ्रिंज स्टाइल में कटवाया हुआ है. साथ ही इनमें नीले रंग के हाईलाइट को भी देखा जा सकता है. कटरीना कैफ का ये नया लुक काफी रिफ्रेशिंग है.
वीडियो में कटरीना, ईशान और सिद्धांत के साथ नाचती और बात करती भी दिख रही हैं. इसके बाद तीनों एक कार में बैठे रैप और मस्ती करते दिख रहे हैं. सभी के एक्सप्रेशन काफी फनी हैं. तीनों को देखकर साफ है कि उन्हें साथ में काफी मजा आ रहा है. वीडियो के अंत में प्रोडक्शन हाउस ने कटरीना कैफ को हैप्पी बर्थडे विश किया है.
अर्जुन कपूर से होगा क्लैश
वैसे कटरीना कैफ के बर्थडे के मौके पर ही एडवेंचर कॉमेडी 'फोन भूत' की रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया. डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने इस फिल्म को बनाया है. वहीं फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया गया है. 'फोन भूत' 4 नवंबर 2022 को रिलीज होगी. इसी के साथ इस फिल्म का क्लैश अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' से होगा.
कटरीना कैफ, 16 जुलाई को 39 साल की हो गई हैं. उन्हें सेलेब्स और फैंस से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. कटरीना के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 'टाइगर 3' में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा कटरीना, फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति संग काम करती भी नजर आएंगी.
aajtak.in