बॉलीवुड के यंग स्टार्स की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) फैन्स के फेवरेट में गिने जाते हैं. दोनों ही एक्टर्स को बॉलीवुड में बहुत मेहनती माना जाता है. 2022 में कार्तिक और वरुण ही बॉलीवुड के कामयाब मेल एक्टर्स हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई की है.
जहां कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ब्लॉकबस्टर साबित हुई, वहीं वरुण की 'जुग जुग जियो' को भी फैन्स ने प्यार दिया और इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. ऐसे में अगर ये दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन पर आएं तो धमाका ही हो जाएगा.
हालांकि दोनों ने साथ में कभी कोई प्रोजेक्ट नहीं किया है, मगर दोनों के एक मजेदार कोलैबोरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जोर से मांग करने लगे हैं कि कार्तिक आर्यन और वरुण धवन को एक फिल्म में साथ लिया जाए.
कार्तिक और वरुण का वायरल डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर कार्तिक और वरुण का साथ में डांस करते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ है. इस वीडियो में दोनों एक्टर्स फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'बॉम डिगी डिगी' पर डांस स्टेप्स करते दिख रहे हैं. यहां देखिए वीडियो:
वीडियो कबका है इस बारे में सटीक जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये वरुण धवन के पापा, डेविड धवन के बर्थडे सेलेब्रेशन का वीडियो है, जिसमें कार्तिक भी शामिल था. कार्तिक की अगली फिल्म 'शहजादा' के डायरेक्टर रोहित धवन, डेविड धवन के बड़े बेटे और वरुण धवन के बड़े भाई हैं. इसलिए उनकी मौजूदगी बनती भी है.
कार्तिक और वरुण का ये डांस वीडियो देखकर एक फैन ने लिखा, 'दोनों की इतनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग है, धमाका ही हो जाएगा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने बात कन्फर्म करते हुए कहा, 'हां, बॉक्स ऑफिस पर आग लग जाएगी.'
वरुण और कार्तिक की पुरानी दोस्ती
कार्तिक और वरुण की दोस्ती भी ठीकठाक पुरानी है. एक पुराने इंटरव्यू में वरुण ने 'भूल भुलैया 2' एक्टर के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो कार्तिक के बॉलीवुड में सफर से बहुत इम्प्रेस हैं. वरुण ने बताया था कि वो कार्तिक को 'सोनू के टीटू की स्वीटी' रिलीज होने के पहले से जानते हैं. दोनों साथ में जिम करते थे और वरुण ने बताया था कि जब वो मध्य प्रदेश में फिल्म 'कलंक' का शूट कर रहे थे तो वो कार्तिक के ग्वालियर वाले घर भी जा चुके हैं.
कार्तिक की बात करें तो वो कृति सेनन के साथ फिल्म 'शहजादा' के लिए शूट कर रहे हैं. वहीं, वरुण इस समय जाह्नवी कपूर के साथ नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' के शूट पर हैं.
aajtak.in