करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एक बार फिर हाथ मिलाया है. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना कपूर खान बताती नजर आ रही हैं कि फिल्म का प्रोडक्शन उनके प्रेग्नेंट होने के कारण रुक गया था. तैमूर को उन्होंने जन्म दिया, इसके बाद करीना ने सेट पर फिर से वापसी की. बाद में तैमूर भी फिल्म सेट पर उनसे मिलने आए थे.
रिया ने शेयर किया वीडियो
रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि करीना के सेट पर वापस आने को लेकर वह फिर से तैयार हैं. और इस बारी तैमूर और जेह दोनों करीना के साथ होंगे. रिया कपूर ने कहीं न कहीं तैमूर और जेह के कैमियो रोल की ओर इशारा किया है. कहा जा सकता है कि करीना कपूर खान के दोनों बेटे डेब्यू कर सकते हैं. इतनी कम उम्र में डेब्यू करने वाले यह पहले स्टार किड होंगे.
समंदर किनारे जेह संग खेलती नजर आईं Kareena Kapoor Khan, ब्लैक मोनोकनी में बिखेरा जलवा
हाल ही में करीना कपूर खान और सैफ अली खान को हाथों में हाथ डाले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया था. कपूर खानदान की गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर खान के आउटफिट पर अगर एक नजर डालें तो उन्होंने शादी में पिंक साड़ी ड्रेप की. इसके साथ सिल्वर जूलरी कैरी की. मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई यह साड़ी बेहद ही खूबसूरत है. इसपर बारीक काम हुआ है. जारी से एम्ब्रॉयड्री हुई है.
करीना कपूर ने निभाया अपना वादा, बिरयानी के बाद बनाया हलवा, देखें वीडियो
इस ऑर्गेंजा साड़ी पर सिल्वर के साथ गोल्डन टच भी दिया हुआ है. करीना कपूर ने साड़ी के साथ का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. सिल्वर कुंदन मांग टीका पहनकर लुक को कम्प्लीट किया है. बालों को खुला रखा है और साथ में गोल्डन पोटली कैरी की है, जिसपर दो ओर टैसल्स हैं. जूलरी की बात करें तो करीना कपूर ने कुंदन गोल्डन टच के साथ पर्ल लुक में लुक लिया है. हाथ में दो हैवी बैंगल्स पहने हैं.
aajtak.in