प्रोड्यूसर बनीं करीना कपूर खान, हंसल मेहता की फिल्म में करेंगी काम

करीना कपूर के साथ एकता कपूर अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तले इस प्रोजेक्ट को को-प्रोड्यूस करेंगी. यह कोलेबोरेशन दो मजबूत महिलाओं, एकता कपूर और करीना कपूर खान के एक साथ आने का प्रतीक है. इससे पहले वे दोनों फिल्म वीरे दी वेडिंग में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
एकता कपूर, हंसल मेहता, करीना कपूर खान एकता कपूर, हंसल मेहता, करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • करीना कपूर बनीं प्रोड्यूसर
  • एकता कपूर के साथ फिर काम करेंगी करीना
  • हंसल मेहता के साथ पहली बार करेंगी काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. इसी के साथ करीना कपूर खान ने अपने प्रोड्यूसर बनने की भी घोषणा की है. बी-टाउन की ये टैलेंटेड एक्ट्रेस अब फिल्म निर्माता भी बन गई हैं. करीना के इस प्रोजेक्ट को हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे. मूवी सच्ची जीवन घटना से प्रेरित होगी. जिसकी कहानी यूके में स्थापित है और जल्द ही शूटिंग शुरू की जाएगी.

Advertisement

करीना ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान

करीना कपूर के साथ एकता कपूर अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तले इस प्रोजेक्ट को को-प्रोड्यूस करेंगी. यह कोलेबोरेशन दो मजबूत महिलाओं, एकता कपूर और करीना कपूर खान के एक साथ आने का प्रतीक है. इससे पहले वे दोनों फिल्म वीरे दी वेडिंग में साथ काम कर चुके हैं.

दिलचस्प बात यह है कि ब्लॉकबस्टर मूवी 'वीरे दी वेडिंग' करीना कपूर खान की उनके बेटे तैमूर के जन्म के बाद पहली फिल्म थी और यह उनके दूसरे बच्चे जेह के पैदा होने के बाद उनकी पहली फिल्म होगी. संयोग से दोनों ही मूवीज एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित हैं.

जेह नहीं जहांगीर है करीना-सैफ के छोटे बेटे का पूरा नाम, एक्ट्रेस की किताब ने खोला राज
 

प्रोड्यूसर बनने पर क्या बोलीं करीना?

पहली बार निर्माता बनने को लेकर उत्साहित करीना कपूर खान कहती हैं, "एकता के साथ इस फिल्म में एक निर्माता के रूप में काम करने के लिए बहुत सम्मानित और उत्साहित हूं, जिसे मेरा परिवार वर्षों से जानता है और पहली बार हंसल द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. मैं हंसल की फिल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और उनके साथ पहली बार काम करना खास होगा. इस फिल्म में बहुत कुछ पहली बार है और मैं इस यात्रा को शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती." 

Advertisement

एकता कपूर ने क्या कहा?

बालाजी टेलीफिल्म्स की निर्माता एकता कपूर कहती हैं, ''करीना कपूर खान स्टार पावर और टैलेंट का डायनामाइट कॉम्बिनेशन हैं. हमने पिछली बार 'वीरे दी वेडिंग' में उनके साथ काम किया था, जो शायद किसी फीमेल स्टार की सबसे बड़ी हिट थी. दूसरी बार हमेशा एक आकर्षण होता है और मुझे विश्वास है कि यह भी दर्शकों को उत्साहित करेगी. हमारे समय के सबसे विपुल फिल्म निर्माताओं में से एक हंसल मेहता द्वारा यह कहानी सुनाना इसे और अधिक रोमांचक बनाता है. अब तक की सबसे दिलचस्प और शॉकिंग मैनस्ट्रीम फिल्मों में से एक के लिए तैयार हो जाइए.” 

प्रेग्नेंसी टाइम पर भी वर्क‍िंग थीं करीना, पांचवें महीने में शूट किया था आमिर खान संग रोमांटिक सॉन्ग
 

करीना के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हंसल मेहता

फिल्ममेकर हंसल मेहता कहते हैं, "इस फिल्म के जरिये हमारा उद्देश्य करीना के साथ एक ताजा, मनोरंजक और मूडी थ्रिलर बनाना है, जिसमें मुझे उम्मीद है कि वह एक अभिनेता के रूप में अपनी अपार प्रतिभा के साथ न्याय करेगी. मैं एकता और करीना के साथ इस सफर पर निकलने के लिए उत्सुक हूं, दोनों ने अपने-अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है और निस्संदेह दोनों पावरहाउस हैं.”


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement