सैयारा आते ही करण जौहर को यूजर ने बुलाया 'नेपो किड का दाईजान', भड़के डायरेक्टर

करण जौहर ने न्यूकमर अहान पांडे और अनीत पद्दा की फिल्म सैयारा का रिव्यू किया है. उन्हें ये फिल्म पसंद आई है. मूवी देखने के बाद उन्होंने अनीत और अहान के नाम स्पेशल पोस्ट लिखा. लेकिन एक यूजर ने यहां भी करण को नेेपोटिज्म का ताना दिया. इसका करण ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
करण ने की फिल्म सैयारा की तारीफ (Photo: Instagram @karanjohar) करण ने की फिल्म सैयारा की तारीफ (Photo: Instagram @karanjohar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही गदर मचा दिया है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फैंस के अलावा मूवी को बॉलीवुड से भी प्यार मिल रहा है. करण जौहर ने भी अहान और अनीत की तारीफों के पुल बांधे हैं. इंस्टा पर करण ने दोनों यंग एक्टर्स की सराहना करते हुए पोस्ट लिखा.

Advertisement

हेटर्स पर भड़के करण
लेकिन करण के इस इमोशनल पोस्ट को देखकर कई यूजर्स को फिर से नेपोटिज्म याद आ गया. एक शख्स ने करण को 'नेपो किड का दाईजान' तक कह डाला. यूजर का ये कमेंट सुनकर करण चुप नहीं रहे. उन्होंने शख्स को करारा जवाब देते हुए लिखा- चुप कर. घर बैठे-बैठे नेगेटिविटी मत पाल. दो बच्चों का काम देख और खुद भी कुछ काम कर. करण की इस पोस्ट पर अहान की मां डियाने पांडे का रिएक्शन आया. उन्होंने फिल्ममेकर को बेटे का सपोर्ट करने के लिए हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया. 

करण जौहर का ट्रोल्स को जवाब

करण ने अहान की तारीफ में लिखा पोस्ट
करण ने न्यूकमर्स अहान और अनीत की फिल्म सैयारा के नाम स्पेशल पोस्ट लिखा था. उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता आखिरी बार कब किसी फिल्म को देखने के बाद मैंने ऐसा फील किया था. आंसू बह रहे हैं और खुशी का एहसास भी हो रहा है. खुशी इस बात की है कि एक लव स्टोरी ने सिल्वर स्क्रीन को जीत लिया है. पूरा देश इसके प्यार में है. मुझे गर्व है कि यशराज फिल्मस एक बार फिर प्यार को हमारी फिल्मों और इंडस्ट्री में वापस ले आया है. मुझे ये बात कहने में खुशी है कि मैं जिंदगी भर के लिए यशराज फिल्मस का स्टूडेंट हूं. अक्षय विधानी तुम्हारा प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू शानदार रहा. बधाई हो!

Advertisement

मोहित सूरी ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बनाई है. उनकी स्टोरीटेलिंग, क्राफ्ट और म्यूजिक ने मेरे होश उड़ा दिए हैं.  इस फिल्म में संगीत एक किरदार की तरह था. अहान की तारीफ में करण ने लिखा- क्या धमाकेदार डेब्यू किया है. तुमने मेरा दिल तोड़ा, लेकिन एक फिल्ममेकर के रूप में मुझे नई ऊर्जा दी. तुम्हारी आंखों ने इतना कुछ कहा जिसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता. तुम्हारा आगे का सफर देखने के लिए अब मैं बेताब हूं. तुम शानदार हो, फिल्म में तुम्हारा स्वागत है.

अनीत के लिए करण ने लिखा- तुम कितनी गॉर्जियस और जबरदस्त एक्टर हो. तुम्हारी खामोशी ने बहुत कुछ कहा. तुम्हारी कोमलता और ताकत ने मुझे रुला दिया. तुमने और अहान ने कमाल कर दिया. करण ने अपने पोस्ट में म्यूजिकल, टेक्निकल और एडिटिंग टीम की सराहना की है. उन्होंने कास्टिंग क्वीन शानू शर्मा को परफेक्ट कास्टिंग के लिए सराहा है.

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, करीबन 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3 दिन में 83 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement