'कुछ कुछ होता है' का बनने जा रहा रीमेक, करण जौहर ने बताई ड्रीम कास्ट

करण जौहर ने कहा कि मैं रणवीर सिंह को शाहरुख खान के रोल में, आलिया भट्ट को काजोल के रोल में और जाह्नवी कपूर को रानी मुखर्जी के रोल में देखना चाहता हूं. जाह्नवी बेस्ट करेंगी, क्योंकि वह उस तरह से कॉलेज गर्ल और एक ग्लैमरस लड़की का रोल सही ढंग से प्ले कर पाएंगी.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

करण जौहर (Karan Johar) की साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बॉलीवुड की फाइनेस्ट मूवी रही है. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने खुद संभाला था. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए थे. और आज करण जौहर इस फिल्म का रीमेक बनाने में दिलचस्पी जता रहे हैं. हाल ही में करण जौहर से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह 'कुछ कुछ होता है' का अगर रीमेक बनाते हैं, तो इसकी कास्ट क्या होगी? इसपर ज्यादा बिना सोच करण जौहर ने कहा कि रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर. यह मेरी ड्रीम कास्ट है, जिसे मैं बतौर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर बनाना चाहता हूं, लेकिन अभी कोई प्लान नहीं है. 

Advertisement

करण ने रखी अपनी पंसद
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में करण जौहर ने कहा कि मैं रणवीर सिंह को शाहरुख खान के रोल में, आलिया भट्ट को काजोल के रोल में और जाह्नवी कपूर को रानी मुखर्जी के रोल में देखना चाहता हूं. जाह्नवी बेस्ट करेंगी, क्योंकि वह उस तरह से कॉलेज गर्ल और एक हॉट लड़की का रोल सही ढंग से प्ले कर पाएंगी. 

इसके साथ ही करण जौहर से पूछा गया कि जब उनके बच्चे बड़े हो जाएंगे, तो वह उनके लिए किस तरह की फिल्म बनाना चाहेंगे? इसपर करण जौहर ने कहा कि मुझे आज के जमाने को देखकर लगता है कि बच्चे काफी इवॉल्व हो चुके हैं. और मैं केवल उनके लिए फिल्म नहीं बनाऊंगा. मैं एक हैप्पी फिल्म बनाना चाहूंगा, क्योंकि बच्चों को केवल हैप्पीनेस ही देनी चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के सातवें सीजन के साथ वापस लौटे हैं. तीन साल बाद यह शो आया है. हर बार की तरह इस बार भी करण जौहर के इस शो में एक से बढ़कर एक गेस्ट आने वाला है. पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए. दोनों की मस्तीभर बातों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. जल्द ही दोनों की यह जोड़ी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement