मलाइका अरोड़ा के साथ नया शो लेकर आ रहे करण जौहर, बदलेंगे फैशन इंडस्ट्री

करण जौहर एक बार फिर नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं. ये शो फैशन से रिलेटेड होगा. जिसका नाम 'पिच टू गेट रिच' रखा गया है. करण जौहर के अलावा मलाइका अरोड़ा और मनीष मल्होत्रा भी इस शो में दिखाई देंगे.

Advertisement
करण जौहर लेकर आए नया फैशन शो  (Photo: Youtube/JioHotstar) करण जौहर लेकर आए नया फैशन शो (Photo: Youtube/JioHotstar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर करण जौहर अपने रियलिटी शो कॉफी विद करण को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहे हैं. हाल ही में उन्हें 'द ट्रेटर्स' में भी देखा गया था. वहीं अब करण एक फैशन रियलिटी शो 'पिच टू गेट रिच' के साथ धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं. जियो हॉटस्टार पर आने वाले इस शो में करण जौहर के साथ मनीष मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा भी नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

बता दें कि आज यानी शुक्रवार को शो का पहला प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें करण, मनीष और मलाइका के अलावा बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां नजर आ रही हैं.

कब से शुरू होगा ये शो?
करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और मनीष मल्होत्रा का ये नया फैशन शो 'पिच टू गेट रिच' का फॉर्मेट शार्क टैंक जैसा ही वाइब दे रहा है. लेकिन इस शो में बस फैशन स्टार्टअप से जुड़े लोग अपने आइडिया लेकर आ सकते हैं. जहां वो पैनल को अपने आइडिया देंगे और अपने स्टार्टअप का प्लान बताएंगे. जिसके बाद जज और गेस्ट उसमें पैसा लगाएंगे. 

इस शो के ट्रेलर को शेयर कर करण जौहर ने लिखा, 'जब फैशन के फाउंडर अमीर बनने के लिए पिच करते हैं, तो कचिंग-कचिंग तो लाजमी है. हॉटस्टार स्पेशल्स, 'पिच टू गेट रिच' 20 अक्तूबर से सिर्फ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगा.'

Advertisement

बॉलीवुड सितारे भी आएंगे नजर 
वहीं करण जौहर के इस रियलिटी शो में बॉलीवुड के फेमस चेहरे भी नजर आएंगे. जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, नवीन जिंदल, ध्रुव शर्मा, रवि जयपुरिया, दर्पण सांघवी, गौरव डालमिया, वागीश पाठक और विनोद दुगर शामिल हैं. वहीं इनके अलावा सारा अली खान, सैफ अली खान, और अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement