50 साल के Karan Johar का छलका दर्द, बोले- देर कर दी, खलती है पार्टनर की कमी

करण जौहर ने आगे कहा कि मेरे जीवन का सबसे बड़ा मलाल मुझे यह है कि मैंने सही समय पर अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान नहीं दिया और न ही यह सोचा कि मुझे आगे जीवन में इस चीज की जरूरत पड़ सकती है. मुझे लगता है कि अब बहुत देरी हो चुकी है, जब मैं एक लाइफ पार्टनर की खोज में निकलूं.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • करण जौहर इंटरव्यू में हुए इमोशनल
  • शादी न करने का है फिल्ममेकर को मलाल

किसी ने सच ही कहा है कि पैसों से आप इस दुनिया में सबकुछ नहीं खरीद सकते. करण जौहर को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे अमीर इंसान कहा जाता है. वह वो सबकुछ करते हैं जो वह करना चाहते हैं, लेकिन कई बार जीवन में कुछ चीजें आपको हासिल नहीं होती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर काफी इमोशनल हो गए. दरअसल, उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ अधूरी है. उनके मन में लाइफ पार्टनर के न होने का एक मलाल है. 

Advertisement

करण हुए इमोशनल
फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में करण जौहर ने कहा, "काश, मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दिया होता. मुझे नहीं लगता है कि मैंने ध्यान दिया है. बतौर पेरेंट, मैं आज के समय में खुद को कम्प्लीट महसूस करता हूं. अच्छा किया कि मैंने यह सेरोगेसी का कदम उठाया. इसमें भी मैं शायद पांच साल लेट हो गया. मुझे यह चीज पहले कर लेनी चाहिए थी. यह रिलेशनशिप बिल्डिंग, प्रोड्यूसर बिल्डिंग और स्टूडियो बिल्डिंग के बीच मैं अपनी पर्सनल लाइफ भूल ही बैठा."

करण जौहर करने जा रहे शादी? डायरेक्टर की पोस्ट के बाद होने लगी चर्चा

करण जौहर ने आगे कहा कि मेरे जीवन का सबसे बड़ा मलाल मुझे यह है कि मैंने सही समय पर अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान नहीं दिया और न ही यह सोचा कि मुझे आगे जीवन में इस चीज की जरूरत पड़ सकती है. मुझे लगता है कि अब बहुत देरी हो चुकी है, जब मैं एक लाइफ पार्टनर की खोज में निकलूं. पहाड़ों पर जाऊं, उसका हाथ थामूं. एक लाइफ पार्टनर आपके लिए जो करता है, वह मेरे साथ हो, लेकिन अब मैं यह खुशी नहीं जी पाऊंगा. कुछ चीजें आप अपने पार्टनर के साथ ही कर सकते हो जो मैंने मिस कर दीं लाइफ में. सोलमेट, लाइफ पार्टनर, रिलेशनशिप, प्यार और रोमांस मैंने सबकुछ मिस कर दिया. मेरे दिल में यह खाली स्पॉट अब नहीं भर सकता. यह मेरी लाइफ का बहुत बड़ा रिग्रेट है. 

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर देख KRK ने करण जौहर-अयान मुखर्जी पर कसा तंज, बोले- 'एलियंस के लिए बनी फिल्म'

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने बुधवार को 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज किया है. इय फइल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा कुछ समय में करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होने वाली है. करण जौहर एक एक्शन फिल्म का निर्देशन संभालने वाले हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement