बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत बी-टाउन के सितारों की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. कंगना ने इसी धाकड़ अंदाज के साथ अब बी-टाउन की ग्लैम गर्ल अनन्या पांडे का मजाक उड़ाया है.
क्या है Bolly-bimbo? कंगना ने बताया
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ को प्रमोट कर रही हैं. इसके लिए वो द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं, यहां कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने शो के पोस्ट-मार्टम सेगमेंट में कंगना से Bolly-bimbo का मतलब पूछा. कंगना तो फिर कंगना हैं, उन्होंने बिना देर किए इसका मजेदार जवाब तो दिया ही, साथ ही अनन्या पांडे की नकल कर उनका मजाक भी उड़ाया.
कंगना ने अनन्या पांडे की नकल की
हालांकि कंगना ने अनन्या पांडे का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने जीभ को नाक पर टच किया और अनन्या के लहजे में बात की, उससे साफ हो गया कि कंगना ने अनन्या को ही रोस्ट किया. शो में कपिल कंगना से पूछते हैं- ये Bolly-bimbo क्या होता है? इसके जवाब में कंगना बोलीं- Bolly-bimbo वो होते हैं ना जो कहते हैं (अपनी जीभ को नाक से टच करते हुए) मैं अपनी जीभ को अपनी नाक पर टच कर सकती हूं. कंगना का ये अंदाज देख कपिल की हंसी नहीं रुकती.
इससे पहले ये सेम एक्सप्रेशन (अपनी जीभ को नाक से टच करना) अनन्या पांडे ने एक शो में दिया था. ऐसा करते हुए अनन्या ने कहा था ये उनका टैलेंट है. अनन्या का ये टैलेंट काफी वायरल भी हुआ था. उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम बने थे. वैसे अनन्या को बॉलीवुड में करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से लॉन्च किया था और कंगना और करण का 'दोस्ताना' तो जगजाहिर है.
अब बात करते हैं कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की, ये 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म मे कंगना के साथ दिव्या दत्ता, अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आएंगे. मूवी में कंगना का एक्शन अवतार दिखेगा. ट्रेलर को तो काफी पसंद किया गया देखना होगा फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
aajtak.in