कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पर विवाद, तेलंगाना में फिल्म पर बैन लगाने की तैयारी

हाल ही में कंगना की फिल्म का पंजाब में काफी विरोध हुआ था और सिख संगठनों ने इसे बैन करने की मांग उठाई थी. फिल्म के खिलाफ आरोप है कि इसमें सिख समुदाय को ऐतिहासिक रूप से गलत दिखाया गया है जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है. अब तेलंगाना सरकार 'इमरजेंसी' को बैन करने पर विचार कर रही है.

Advertisement
'इमरजेंसी' में कंगना रनौत 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. कंगना फिल्म के प्रमोशन में जुट चुकी हैं और इंटरव्यूज का सिलसिला शुरू हो चुका है.

इस बीच तेलंगाना से एक ऐसी खबर आ रही है जो कंगना के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. जानकारी के अनुसार तेलंगाना सरकार, कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन लगाने के बारे में विचार कर रही है. 

Advertisement

इस वजह से 'इमरजेंसी' पर बैन लगा सकता है तेलंगाना 
हाल ही में कंगना की फिल्म का पंजाब में काफी विरोध हुआ था और सिख संगठनों ने इसे बैन करने की मांग उठाई थी. फिल्म के खिलाफ आरोप है कि इसमें सिख समुदाय को ऐतिहासिक रूप से गलत दिखाया गया है, जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है. अब तेलंगाना के एक सिख संगठन ने फिल्म को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं. जिसके बाद सरकार फिल्म को बैन करने के लिए कानूनी सलाह ले रही है. 

जानकारी के अनुसार, पूर्व आईपीएस ऑफिसर तेजदीप कौर के नेतृत्व में, तेलंगाना सिख सोसाइटी के एक 18 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय में सरकारी सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर से मुलाकात की और 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल ने एक रिप्रेजेंटेशन भी सबमिट किया और फिल्म में सिख समुदाय पोर्ट्रेयल को लेकर अपनी गहरी चिंता जाहिर की.

Advertisement

सिखों को छवि को गलत दिखाने का आरोप 
संगठन के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि कंगना की फिल्म सिखों को 'आतंकवादी और एंटी-नेशनल' दिखाती है, और सिखों को इस तरह दिखाया जाना 'भावनाओं को आहत करता है' और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है. प्रेस रिलीज में शब्बीर ने बताया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सिख समुदाय के नेताओं को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार कानूनी सलाह ले रही है और कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को बैन करने पर विचार कर रही है. 

बता दें, 'इमरजेंसी' में कंगना, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में लीड रोल करने के साथ-साथ कंगना इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं. हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'सच्चाई दिखाने के मामले में' उनकी फिल्म की तुलना ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' से की जा सकती है. 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement