Kajol हुईं कोरोना पॉजिटिव, बेटी को मिस करते शेयर किया पोस्ट

Kajol tests corona positive: कोरोना की लहर तेजी से बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ भी बढ़ती नजर आ रही है. जॉन अब्राहम, करीना कपूर के बाद अब एक्ट्रेस काजोल को भी कोरोना ने जकड़ लिया है, यह बात काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस को बताई है.

Advertisement
एक्ट्रेस काजोल हुईं कोरोना पॉजिटिव बेटी को मिस करते हुए किया पोस्ट-16:9 एक्ट्रेस काजोल हुईं कोरोना पॉजिटिव बेटी को मिस करते हुए किया पोस्ट-16:9

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • काजोल हुईं कोरोना पॉजिटिव
  • सोशल मीडिया पर फैंस को दी खबर
  • बेटी न्यासा को कर रही हैं मिस

कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी नहीं बच पाए हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. इस पोस्ट के आते ही फैंस ने काजोल से अपना ध्यान रखने और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

काजोल ने अपना नाक को बताया हैरी पौटर के रूडोल्फ की तरह

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए कोरोना पॉजिटिव की खबर दी है. काजोल ने लिखा 'मैं कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. मैं नहीं चाहती क‍ि कोई रूडोल्फ की तरह मेरी ऐसी नाक देखें तो चलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखते हैं.' पोस्ट में काजोल ने बताया कि वह अपनी बेटी न्यासा को बहुत मिस कर रही हैं.

BB15: जब शो में Shamita Shetty को कहा गया 'आंटी', सुनकर एक्ट्रेस की मां को हुआ दुख, बयां किया दर्द 

सिंगापुर में थीं न्यासा के साथ

काजोल की इस पोस्ट पर सभी उनकी रिकवरी को लेकर दुआएं कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काजोल की बेटी न्यासा को स्टनिंग बताया है. तस्वीर में न्यासा हाथ में मेहंदी लगाए अपनी रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए वाकई खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में थीं. न्यासा की पढ़ाई के चलते काजोल उनके साथ वहीं ठहरी हुईं थीं. हालांकि इस दौरान काजोल को कई बार मुंबई में भी स्पॉट किया गया है. 

Advertisement

बॉलीवुड में साउथ इंडियन एक्टर्स के लिए कई धारणाएं गलत, Priyamani ने कही ये बात

कोरोना की लहर के चपेटे में आए सेलेब्स

कोरोना की चपेट में काजोल से पहले कई बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स आ चुके हैं. जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, नकुल मेहता, नोरा फतेही, करीना कपूर खान,अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत कई एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement