कैलाश खेर के LIVE शो में हंगामा, गाना रोककर बोले सिंगर- जानवरगीरी मत कीजिए

कैलाश खेर ग्वालियर में परफॉर्म कर रहे थे, जहां भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. वो बैरीकेट तोड़कर सिंगर के पास स्टेज तक आ पहुंची, जिसके बाद उनका शो बीच में ही रोकना पड़ा.

Advertisement
कैलाश खेर के परफॉरमेंस में मची भगदड़ (Photo: ITG) कैलाश खेर के परफॉरमेंस में मची भगदड़ (Photo: ITG)

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

मशहूर बॉलीवुड सिंगर और पद्म श्री सम्मानित कैलाश खेर के शो में एक बड़ी घटना हो गई. ग्वालियर में वो परफॉर्म कर रहे थे, जहां भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. लोग बैरीकेट तोड़कर सिंगर के पास स्टेज की तरफ आ गए, जिससे मामला बिगड़ा. हालात इतने नाजुक हो गए थे कि उनके शो को बीच में ही बंद करना पड़ गया.

कहां हो रहा था कैलाश खेर का शो?

Advertisement

क्रिसमस के मौके पर ग्वालियर के मेला मैदान में भारत रत्न और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती मनाई जा रही थी. इस अवसर पर वहां एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सिंगर कैलाश खेर भी आए थे. वहां वो अपनी परफॉरमेंस से समा बांध ही रहे थे कि तभी अचानक अफरा-तफरी मच गई.

लोगों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. भीड़ बैरीकेट तोड़कर, उसके ऊपर से कूदकर स्टेज तक पहुंच गई. हालात इतने बिगड़ गई कि वहां मौजूद कैलाश खेर को स्टेज से ही कहना पड़ा, 'आप जानवरों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. इस घटना के बाद कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा. हालांकि अभी तक कोई जान-मान की हानी की खबर सामने नहीं आई है.

कैलाश खेर के लिए उमड़ पड़ी भीड़

कैलाश खेर हिंदी सिनेमा के उन सिंगर्स में से एक हैं, जिनके गाने आज भी लोग सुनना बेहद पसंद करते हैं. उनके सूफी और इंडियन फोल्क सॉन्ग्स का हर कोई दीवाना रहता है. 'तेरी दीवानी', 'बम लहरी', 'सइयां' जैसे गाने सुपरहिट रहे हैं. कैलाश खेर पूरे इंडिया में कई सारे लाइव शोज और परफॉरमेंस किया करते हैं. 

Advertisement

इससे पहले कैलाश खेर नई दिल्ली और मुंबई में भी लाइव परफॉर्म कर चुके हैं, जहां काफी संख्या में उनके फैंस आए थे. ये शो भी लगभग हाउसफुल था. अब उनका अगला लाइव शो गुजरात के वडोदरा शहर में है, जो 27 दिसंबर को होगा. इसके अलावा, अगले साल भी कैलाश खेर के कई शोज शेड्यूल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement