मोस्ट फेमस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) जल्द ही टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स हैं कि झलक दिखला जा शो 6 साल के लंबे समय के बाद अपने 10वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहा है.
शो के लिए इन एक्ट्रेसेस को किया गया अप्रोच
शो के करीबी सूत्रों ने TOI को बताया है कि शो के मेकर्स की पॉपुलर टेलीविजन स्टार्स से बातचीत चल रही है. फेमस टीवी एक्ट्रेसेस एरिका फर्नांडिस और अदा खान को अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. सूत्रों ने बताया कि अगर सबकुछ ठीक रहा, तो ये दोनों एक्ट्रेसेस शो में अपने डांसिंग स्किल्स को दिखाती हुई नजर आएंगी.
Aamir Khan की बेटी Ira को आया एंग्जायटी अटैक, बोलीं- लगता है कयामत आने वाली है...
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दोनों एक्ट्रेसेस किसी लंबे प्रोजेक्ट में बिजी नहीं हैं. दोनों किसी ना किसी म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट में ही बिजी हैं. ऐसें में चांस हैं कि वे दोनों शो को हां कह सकती हैं.
कब शुरू होगा शो?
रिपोर्ट के मुताबिक, झलक दिखला जा शो जुलाई या अगस्त के पहले हफ्ते में ऑन एयर हो सकता है. इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को शो में जज की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. फराह खान से थर्ड जज के तौर पर बात चल रही है. फिलहाल शो को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
aajtak.in