सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव अमिताभ, लेकिन क्यों दूर हैं जया बच्चन? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बच्चन परिवार के सभी सदस्य सोशल मीडिया पर मौजूद है. अमिताभ और नव्या नवेली नंदा रेगुलर पोस्ट भी शेयर करते हैं. लेकिन जया बच्चन आज भी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. नातिन नव्या के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन ने इसे लेकर बात की.

Advertisement
जया बच्चन जया बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. जया अक्सर पैपराजी पर गुस्सा दिखाने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर जया के कई वीडियो, फोटो और मीम्स छाए रहते हैं, लेकिन खुद जया बच्चन इंटरनेट की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. अब उन्होंने इस बारे में बात की है.

क्यों सोशल मीडिया पर नहीं हैं जया?

Advertisement

बच्चन परिवार के सभी सदस्य सोशल मीडिया पर मौजूद है. अमिताभ और नव्या नवेली नंदा रेगुलर पोस्ट भी शेयर करते हैं. लेकिन जया बच्चन आज भी सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. नातिन नव्या के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन ने इसे लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'दुनिया पहले ही हमारे बारे में बहुत जानती है. हमें इंस्टाग्राम पर बातों को शेयर करने की जरूरत नहीं है.'

इसके अलावा उन्होंने नातिन को बताया कि उनके जमाने में लोग दूर होकर कैसे बात किया करते थे. जया बच्चन ने कहा, 'जब मैं यंग थी तो हमें कॉल बुक करनी पड़ती थी और तब दो तरह की कॉल होती थीं. एक साधारण कॉल और एक इमरजेंसी कॉल. अगर आपको  बॉयफ्रेंड से बात करनी हो तो वो एक इमरजेंसी कॉल होती थी.'

Advertisement

इस बातचीत के दौरान जया बच्चन की बेटी और नव्या की मां श्वेता बच्चन ने भी इंटरनेट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'काश जब हम बड़े हो रहे थे तब इंटरनेट होता. हमारे लिए होमवर्क और बाकी चीजें आसान हो जातीं.' इसके अलावा श्वेता ने नव्या की सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर कहा, 'तुम सोशल मीडिया पर बहुत चीजें शेयर करती हो. देखो मैंने अपने बालों में आज फूल लगाया ऐसी चीजें.' इसपर नव्या ने जवाब देते हुए खुद को डिफेंड किया.

श्वेता ने ये भी कहा कि आज की पीढ़ी सवाल उठाती है, जिससे लगता है कि सवाल उठाना उनका हक है. अपनी बेटी पर श्वेता ने सवाल उठाए तो जया बच्चन भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने श्वेता बच्चन से कहा, 'तुम ये बातें कह रही हो लेकिन हम सब में से तुम ही हो, जो सबसे ज्यादा बोलती है और अपने ओपिनियन शेयर करती है.' इसपर श्वेता ने जवाब दिया, 'ओपिनियन रखना बुरा नहीं होता, मां.'

ट्रोल्स को लेकर कही थी ये बात

पॉडकास्ट के पिछले एपिसोड में जया बच्चन ने ट्रोल्स और मीम्स के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'अगर आप कमेंट करना चाहते हैं, तो कुछ पॉजिटिव लिखिए. लेकिन नहीं, लोग तंज कसते हैं.' इसपर उनकी नातिन नव्या ने कहा था कि कोई ट्रोल जया बच्चन के सामने कुछ नहीं कह पाएगा. जया ने जवाब दिया था, 'कोई हिम्मत करके तो देखे.' उन्होंने ये भी कहा था कि लोगों को अगर बोलना है तो असल मुद्दों पर बात करें, सामने आएं और अपना चेहरा दिखाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement