'जवान' ने एडवांस बुकिंग में की 'गदर 2' से ज्यादा कमाई, हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए रेडी हैं शाहरुख!

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सिर्फ दो दिन बाद थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के लिए जनता में धमाकेदार क्रेज है. फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलते ही धड़ाधड़ बुकिंग शुरू हो गई और अब ये साफ नजर आ रहा है कि 'जवान' रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग करने के लिए तैयार है.

Advertisement
'जवान' का पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'जवान' का पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

'पठान' के बाद अब शाहरुख खान 'जवान' से थिएटर्स में जनता के दिल लूटने आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए सिनेमा फैन्स का क्रेज तभी से जोरदार चल रहा था, जब 'पठान' भी रिलीज नहीं हुई थी. साल की शुरुआत में शाहरुख ने 'पठान' से कमबैक किया और बॉलीवुड फिल्मों के इतिहास में सबसे तगड़ी कमाई कर डाली. और 'जवान' की रिलीज के लिए जो माहौल है, उससे लग रहा है कि 'पठान' के रिकॉर्ड भी बहुत जल्द टूटने वाले हैं. 

Advertisement

बीते गुरुवार 'जवान' का ट्रेलर आया और फिल्म का भौकाल चरम पर पहुंच गया. इस माहौल के साथ शुक्रवार सुबह 10 बजे फिल्म फिल्म की एडवांस बुकिंग, ऑफिशियली खोल दी गई. और बुकिंग में जनता का रिस्पॉन्स वैसा ही आया जैसी उम्मीद पक्के वाले फिल्म फैन्स बहुत पहले से लगाए बैठे थे. 'जवान' ने पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बना डाला. एडवांस बुकिंग का इशारा साफ़ है- 'जवान' हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनने को तैयार है. 

एडवांस बुकिंग में 'गदर 2' पीछे, 'पठान' से टक्कर
रिलीज का दिन आने तक, सनी देओल की 'गदर 2' के लिए नेशनल चेन्स में करीब 2 लाख 74 हजार टिकट, एडवांस में बुक हो चुके थे. 'जवान' की रिलीज में अभी एक दिन का वक्त है, लेकिन नेशनल चेन्स में फिल्म के लगभग 4 लाख टिकट बुक हो चुके हैं. 

Advertisement

ओवरऑल बुकिंग देखें तो सैकनिल्क का डाटा कहता है कि 'जवान' के लिए अभी तक 10 लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से 'जवान' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 27 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. 'गदर 2' के लिए फाइनल एडवांस बुकिंग 7 लाख से ज्यादा थी और इस बुकिंग से सनी की फिल्म ने 17 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. 

अभी तक हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली 'पठान' के 10 लाख टिकट एडवांस में बिके थे और एडवांस ग्रॉस 32 करोड़ रुपये से ज्यादा था. 'जवान' के टिकट जिस तेजी से बिक रहे हैं, उससे ये चांस मजबूत हो जाता है कि शाहरुख अपनी ही पिछली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

सुबह 5 बजे के शो भी फुल, हर थिएटर में भर-भर के शोज
'जवान' की डिमांड ऐसी है कि थिएटर्स को बार-बार शोज बढ़ाने पड़ रहे हैं. बुकिंग की शुरुआत में जहां दिन के नॉर्मल टाइमिंग में ही शोज अवेलेबल थे. लेकिन जैसे ही ये शोज भरने शुरू हुए, थिएटर्स ने और शोज बढ़ाने शुरू कर दिए. सोमवार तक ढेर सारी जगहों पर 'जवान' के लिए सुबह 6 बजे के शोज खुल चुके थे. शाहरुख को मास अवतार में देखने का क्रेज ऐसा है कि ये शोज भी थोड़ी ही देर में भर गए. मंगलवार को देशभर के कई थिएटर्स में सुबह 5 बजे के शोज भी भरे हुए नजर आने लगे. 

Advertisement

छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन्स पर तूफानी क्रेज 
कामयाब फिल्में तो खूब आती रहती हैं, लेकिन इस कामयाबी का साइज उन फिल्मों के लिए सबसे बड़ा होता है जो छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन्स में जमकर चलती हैं. 'जवान' के लिए छोटे शहरों में अद्भुत क्रेज है. 

दिल्ली के एक मल्टीप्लेक्स में 'जवान' के लिए पहले दिन 30 शो बुकिंग के लिए खुले हैं, वहीं 20 शोज तो कई जगह चल रहे हैं. राजधानी के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर्स डिलाईट और लिबर्टी में, 7 सितंबर के पांचो शो हाउसफुल हो चुके हैं. लेकिन शाहरुख की फिल्म के लिए ऐसा ही हाल छोटे शहरों में भी है.

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर, आगरा, भोपाल, पटना और हैदराबाद के कई सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में गुरुवार को 'जवान' के सारे शोज भर चुके हैं. बिहार और कोलकाता के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए सुबह 5 बजे के शोज खोले गए हैं. 

साउथ में भी जबरदस्त होगा 'जवान' का धमाका 
दक्षिण भारत में हैदराबाद, कोच्ची और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी 'जवान' के मॉर्निंग शोज भर चुके हैं. इन शहरों में भी फिल्म के पहले शो 6 से 7 बजे के बीच हैं. इनके साथ-साथ चेन्नई, मैसूर, मदुरै, विजयवाड़ा जैसे शहरों में भी 'जवान' की एडवांस बुकिंग जबरदस्त है. 

Advertisement

साउथ के अधिकतर शहरों में भी फिल्म के हिंदी शोज ज्यादा अवेलेबल हैं और ये बहुत तेजी से भर रहे हैं. मगर असली कमाल ये है कि इन शहरों में 'जवान' के हिंदी ही नहीं, तमिल और तेलुगू वर्जन को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां फिल्म के हिंदी शोज तो भरे ही हैं, तमिल और तेलुगू वर्जन के शोज भी भर रहे हैं. 

'जवान' का ओपनिंग कलेक्शन 
'जवान' की रिलीज वाले दिन को अभी 24 घंटे से ज्यादा समय बाकी है. जिस तरह बुकिंग आगे बढ़ रही है, कोई हैरानी नहीं होगी अगर गुरुवार के लिए फिल्म के शोज 4 बजे या इससे भी पहले से खुले हों. 

बुधवार खत्म होने तक 'जवान' की एडवांस बुकिंग बड़े आराम से 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. हिंदी फिल्मों के इतिहास में अबतक नेशनल सिनेमा चेन्स में सबसे बड़ी बुकिंग 'बाहुबली 2' के लिए हुई है. राजामौली की इस फिल्म के लिए रिलीज से पहले 6 लाख 50 हजार टिकट बिक चुके थे. 'जवान' इस रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंच सकती है. और इसका सीधा मतलब यही होगा कि शाहरुख की नई फिल्म हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना सकती है. 

ये रिकॉर्ड अभी 'पठान' के नाम है, जिसने हिंदी वर्जन से पहले दिन 55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इसी फिल्म के नाम बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग भी है. 'पठान' ने हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन मिलाकर पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे. 'जवान' की एडवांस बुकिंग के जोरदार ट्रेंड के साथ, उत्तर भारत के छोटे शहर और साउथ में धमाकेदार माहौल बहुत बड़ा कमाल करने वाले हैं. अनुमान कहता है कि सिर्फ हिंदी में ही 'जवान' का पहला दिन 60 से 62 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ला सकता है. 

Advertisement

फिल्म के रिव्यू और जनता से मिली तारीफ अगर सॉलिड निकली तो 65 करोड़ का आंकड़ा भी दूर नहीं रहेगा. यानी सभी वर्जन मिलाकर 'जवान' का नेट कलेक्शन 70 से 75 करोड़ रुपये की रेंज में जा सकता है. यानी शाहरुख एक ही साल में, दूसरी बार हिंदी सिनेमा को सबसे बड़ी ओपनिंग दिलाने वाले हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement