साल 2020 में जब कोरोना वायरस आया था तब देश ने पहली बार कई सारी चीजों का अनुभव किया. पहली बार लॉकडाउन लगा और लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. ऐसे में बड़ी-बड़ी वेकेशन्स पर जाने वाले स्टार्स भी इस लॉकडाउन में अपने घरों में नजर आए और अन्य कामों में खुद को एक्स्पलोर करना शुरू किया. किसी ने घर की सफाई को अपना डेली रूटीन बना लिया. किसी ने सिंगिंग की तो कोई अन्य कलाओं में हाथ आजमाता नजर आया. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इस दौरान पेंटिंग्स बनाई और टाइम पास किया. अब जब कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है तो महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में जाह्नवी ने फिर से एक बार अपनी इस हिडन स्किल की ओर रुख किया है.
जाह्नवी कपूर में टैलेंट की तो कोई कमी नहीं है. पिछले लॉकडाउन में एक्ट्रेस ने ये प्रूव कर दिया था. अब एक बार फिर से महाराष्ट्र में जनता कर्फ्यू लगने की वजह से वे में क्वारनटीन हैं और पेंटिंग में हाथ आजमा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक खूबसूरत सीनरी बनाई है. एक्ट्रेस की इस आर्ट को देखकर मानना पड़ेगा कि उनकी इमेजिनेशन कितनी खूबसूरत है. समंदर किनारे के इस खूबसूरत नजारे को जाह्नवी ने पन्ने पर कुछ यूं उकेरा है कि सीनरी एकदम रियल फील दे रही है. वैसे जाह्नवी हाल ही में गोवा ट्रिप से भी वापस आई हैं. तो ऐसे में वहां की खूबसूरती की भी कुछ छाप उनकी पेंटिंग में देखी जा सकती है. पेंटिंग के ऊपर जाह्नवी ने लिखा- 'पेंटिंग डेज आर बैक.'
जब साथ नजर आईं फिटनेस फ्रीक सारा और जाह्नवी
हाल ही में सारा अली खान भी अपनी मां अमृता सिंह के साथ गोवा ट्रिप पर गई हुई थीं. इस दौरान सारा की मुलाकात जाह्नवी कपूर से हो गई. फिर क्या था दोनों साथ में एक्सरसाइज करती नजर आईं. इसका एक वीडियो भी सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वर्क प्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर फिल्म गुड लक जैरी और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.
aajtak.in