खुशी-सुहाना को कई ऑडिशन के बाद मिला 'आर्चीज' में काम, Janhvi Kapoor बोलीं- साल भर की मेहनत

जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' के टीजर में खुशी और बाकी कास्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से स्टार-किड होने के फायदे और नेपोटिज्म को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई. ट्रोल्स ज्यादा एक्टिव इसलिए भी थे क्योंकि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी 'आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं. 

Advertisement
जान्हवी कपूर और खुशी कपूर जान्हवी कपूर और खुशी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की नेटफ्लिक्स फिल्म 'गुड लक जैरी'' (Good Luck Jerry) का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ. फिल्म में एक बिहारी लड़की का किरदार निभा रहीं जाह्नवी का काम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर पर आए कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि जनता को जाह्नवी की एक्टिंग, उनका लहजा और किरदार के सादेपन के हिसाब से खुद को ढालना बहुत अच्छा लगा. 

Advertisement

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में 4 साल पहले आई थीं. लेकिन बीते सालों में एक्टिंग के लिए उन्हें जितनी तारीफ मिली, उतना ही स्टार-किड होने की वजह से उनकी ट्रोलिंग भी हुई. जल्दी ही जाह्नवी की बहन, यानी लेजेंड्री एक्ट्रेस श्री देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी डेब्यू करने जा रही हैं. 

डेब्यू के लिए ट्रोल हुई थीं खुशी और सुहाना 

जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' (The Archies) के टीजर में खुशी और बाकी कास्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फिर से स्टार-किड होने के फायदे और नेपोटिज्म को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई. ट्रोल्स ज्यादा एक्टिव इसलिए भी थे क्योंकि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी 'आर्चीज' से डेब्यू कर रही हैं. 

अब एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया है कि खुशी को 'द आर्चीज' में काम बिल्कुल भी बैठे बिठाए नहीं मिला है. बल्कि उन्होंने इस रोल के लिए जमकर मेहनत की है.

Advertisement
'द आर्चीज' की कास्ट

सालभर मेहनत करने के बाद मिला रोल 

जाह्नवी ने बताया कि वो खुशी और सुहाना से ही नहीं, द आर्चीज से डेब्यू करने जा रहे हर एक्टर के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. जाह्नवी ने कहा, "मैंने देखा है कि उन्होंने पिछले एक साल से ऑडिशन दिए हैं, सिर्फ एक नहीं दो तीन बार और इतने वर्कशॉप्स किए हैं दिन रात, मुझे याद भी नहीं है कि मैंने अपनी बहन के साथ आखिरी बार ढंग से टाइम कब बिताया था. क्योंकि वो सुबह निकलती है 4-5 बजे, खैर छोड़िए वो पूरी एक अलग कहानी है."

खुशी और सुहाना के साथ ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी 'द आर्चीज' से फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. ये फिल्म 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जाह्नवी की फिल्म 'गुड लक जैरी' 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ दीपक डोबरियाल और सुशांत सिंह भी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement