एयरपोर्ट पर Janhvi Kapoor-Ananya Panday का देसी लुक, व्हाइट आउटफिट में की ट्विनिंग, Video

जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों एयरपोर्ट पर एक जैसे आउटफिट में ट्विन करती और हंसते हुए बातें करती नजर आईं. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST
  • साथ दिखीं जाह्नवी-अनन्या
  • दोनों हैं ईशान की एक्स
  • वायरल हुआ एक्ट्रेसेज का वीडियो

बॉलीवुड की यंग जनरेशन एक दूसरे से दोस्ती रखने में विश्वास रखती हैं. बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज एक दूसरे को अपना कम्पटीशन कम और दोस्त ज्यादा समझती हैं. ऐसे में उन्हें अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा भी जाता है. इन दिनों लगता है कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सबकी बेस्ट फ्रेंड बन गई हैं. कुछ समय पहले जाह्नवी को सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ समय बिताते, रियलिटी शो पर जाते और ट्रिप एन्जॉय करते देखा गया था. अब जाह्नवी की दोस्ती अनन्या पांडे से हो गई है.

Advertisement

साथ दिखीं जाह्नवी-अनन्या

जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे (Ananya Panday) को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों एयरपोर्ट पर एक जैसे आउटफिट में ट्विन करती और हंसते हुए बातें करती नजर आईं. दोनों ने सफेद कलर के सुंदर सूट पहने हुए थे. दोनों चलते हुए हंस रही थीं और बातें करती नजर आ रही थीं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अनन्या और जाह्नवी का यह वीडियो (Janhvi Kapoor Ananya Panday Viral Video) सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.  

Aamir Khan-Kareena Kapoor Khan का रीयूनियन, नए वीडियो में दोनों की मस्ती, फैंस को याद आई 3 इडियट्स

अनन्या और जाह्नवी की दोस्ती के अलावा उनके देसी लुक को भी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर ढेरों यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका आउटफिट भी बहुत सुंदर है.' दूसरे ने लिखा, 'ईशान खट्टर से ब्रेकअप के बाद ही अनन्या, जाह्नवी की दोस्त बन गई.' एक और यूजर ने लिखा, 'दोनों का एक्स बॉयफ्रेंड एक ही था.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमारी फेवरेट लड़कियां ट्विनिंग कर रही हैं.'

Advertisement

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही खो गए हम कहां और लाइगर नाम की फिल्मों में नजर आएंगी. लाइगर का इंतजार कई फैंस को है. इसमें अनन्या के साथ तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा होंगे. साथ ही WWE रेसलर माइक टायसन भी इसमें नजर आने वाले हैं. जाह्नवी कपूर की बात करें तो उनके पास गुड लक जेरी, मिली और मिस्टर और मिसेज माही जैसी फिल्में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement