फुटबॉलर रोनाल्डो से पहले करीना कपूर ने कोका कोला पर लिया था एक्शन, क्या आपको याद है?

रोनाल्डो के बोतल हटाने की वजह से कोका कोला कंपनी को लगभग 30 हजार करोड़ का झटका लगा था. कंपनी की मार्किट वैल्यू 1.6 प्रतिशत घट गई थी. इसके जवाब में UEFA ने बयान जारी कर बताया था कि खिलाड़ियों को उसकी पसंद और जरूरत के हिसाब से सॉफ्ट ड्रिंक्स उपलब्ध करवाई जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पहले करीना कपूर खान ने पानी का प्रचार किया था?

Advertisement
करीना कपूर खान और फुटबॉल लेजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो करीना कपूर खान और फुटबॉल लेजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में दुनिया के सामने जाहिर कर दिया कि उन्हें कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पसंद नहीं है. सोमवार, 14 जून को यूरो कप 2020 की प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान उन्होंने कोका कोला की दो बोतलों को अपने सामने से हटाकर किनारे कर दिया और पानी की बोतल उठाकर लोगों को पानी पीने की नसीहत दी.

करीना कपूर ने दी थी पानी पीने की नसीहत

Advertisement

रोनाल्डो के ऐसा करने की वजह से कोका कोला कंपनी को लगभग 30 हजार करोड़ का झटका लगा था. कंपनी की मार्किट वैल्यू 1.6 प्रतिशत घट गई थी. इसके जवाब में UEFA ने बयान जारी कर बताया था कि खिलाड़ियों को उसकी पसंद और जरूरत के हिसाब से सॉफ्ट ड्रिंक्स उपलब्ध करवाई जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पहले करीना कपूर खान ने पानी का प्रचार किया था?

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की सेल्फी, क्रॉप टॉप-डेनिम शॉर्ट्स में दिखा गॉर्जियस लुक

इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर खान ने गीत का रोल निभाया था. फिल्म के एक सीन में गीत पानी खरीदने के लिए रतलाम स्टेशन पर उतरती है. गीत दुकानदार से पानी की बोतल खरीदती है और कहती है - 'कोला शोला सब अपनी जगह है, पर पानी का काम पानी ही करता है बॉस.' हालांकि अब में दूकानदार के साथ उसकी लड़ाई हो जाती है और वह अपनी ट्रेन मिस कर देती है. 

Advertisement

बता दें कि फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर खान के साथ शाहिद कपूर ने भी काम किया था. यह कहानी गीत नाम की एक चुलबुली लड़की की थी जो अपने प्यार अंशुमन से मिलने और उससे शादी करने के लिए घर से भाग जाती है. रास्ते में गीत की मुलाकात होती आदित्य (शाहिद कपूर) से होती है. बाद में दोनों को प्यार हो जाता है. यह इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement