Bigg Boss: अभिषेक के सपोर्ट में सेलेब्स, ईशा को बताया झूठा, बोले- बस सलमान का इंतजार, लगाएं क्लास

अभिषेक के आंसुओं के पीछे छिपे दर्द को किसी ने भी समझने की कोशिश नहीं की. घरवालों को भले ही अभिषेक का दर्द समझ ना आया हो, लेकिन शो देखने वाली जनता उनकी पीड़ा को बखूबी समझ रही है. इसलिए रितेश देशमुख, काम्या पंजाबी, ऐश्वर्या शर्मा और प्रिंस नरूला जैसे सितारों ने उनके सपोर्ट में बात की है.

Advertisement
अभिषेक कुमार अभिषेक कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

इन दिनों बिग बॉस हाउस में रिश्तों में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. शो में अकसर रिश्तों का मजाक बनते देखा गया है. पर अब बात दोस्ती-यारी और झगड़े से आगे बढ़ चुकी है. बिग बॉस के घर में अभिषेक कुमार की मेंटल का मजाक बनाया जा रहा है. ये बात सिर्फ एक बार की होती, तो भूली जा सकती थी. पर मंगलवार के एपिसोड में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल ने अभिषेक को बुली करने की हद पार कर दी. उन्होंने अभिषेक को इतना टॉर्चर किया कि बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स एक्टर की हालत देखकर इमोशनल हो गए. 

Advertisement

ईशा-समर्थ ने अभिषेक की मेंटल का बनाया मजाक 
मेंटल हेल्थ दुनियाभर में एक गंभीर मुद्दा है. कई सेलेब्स इस मुद्दे पर बात भी करते रहते हैं. अफसोस ईशा और समर्थ को लोगों की मेंटल हेल्थ से कोई लेना-देना नहीं है.  2 जनवरी को नॉमिनेशन के दौरान अभिषेक ने समर्थ को नॉमिनेट किया. नॉमिनेशन के वक्त ही दोनों में बहस शुरू हुई. समर्थ-अभिषेक के झगड़े में ईशा भी कूदती हैं. इसके बाद ईशा अभिषेक को मेंटल का टैग दे डालती हैं, जो कि वो झगड़े में पहले भी कई बार कह चुकी हैं. 

कहासुनी के बीच अभिषेक ने बिग बॉस से ये भी कहा कि बिग बॉस मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है. प्लीज मुझे बाहर जाने दो. नॉमिनेशन खत्म होता है और सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन रूम से बाहर आ जाते हैं. पर ऐसा लगता है कि ईशा-समर्थ अभी कैमरे के लिए अभिषेक से लड़ना चाहते थे. इसलिए दोनों ने फिर से अभिषेक को पोक करने लगते हैं. लगातार वो लोग अभिषेक की मेंटल हेल्थ पर कमेंट कसते रहे.

Advertisement

समर्थ ने तो मुनव्वर से ये तक कह दिया कि अभिषेक चंडीगढ़ में एक डॉक्टर से इलाज करा रहा था. इलाज आधा-अधूरा छोड़कर ही भाग आया. ईशा-समर्थ के तानों से परेशान अभिषेक, अंकिता, विक्की और मुनव्वर से लगातार कहते रहे, प्लीज मेरा सपोर्ट करो. मैं परेशान हो रहा हूं. पर सभी को लगा कि हर बार की तरह वो इस बार भी नाटक कर रहे हैं. शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. प्रोमो में समर्थ, अभिषेक को इतना पोक करते दिखे कि वो उन पर हाथ उठा देते हैं. 

अभिषेक के आंसुओं के पीछे छिपे दर्द को किसी ने भी समझने की कोशिश नहीं की. घरवालों को भले ही अभिषेक का दर्द समझ ना आया हो, लेकिन  शो देखने वाली जनता उनकी पीड़ा को बखूबी समझ रही है. इसलिए रितेश देशमुख, काम्या पंजाबी, ऐश्वर्या शर्मा और प्रिंस नरूला जैसे सितारों ने उनके सपोर्ट में बात की है. 


 
अभिषेक के सपोर्ट में उतरे सितारे 
बिग बॉस हाउस में अभिषेक के मेंटल हेल्थ की धज्जियां उड़ता देखकर रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा- अभिषेक के लिए दिल दुखी है. काम्या पंजाबी लिखती हैं- मेंटल कुत्ता, दो कौड़ी का. चल निकल निकल... नकली कुमार. अपने बाप का मेंटल लौंडा, अगर मैंने गलत नहीं सुना है तो. इतनी गंदगी. दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड मिलकर एक्स बॉयफ्रेंड की कमजोरी का फायदा उठाते हो. पोक करते हो ये है इनकी गेम.  

Advertisement

वहीं उड़ारियां फेम अंकिता गुप्ता ने को-स्टार के फेवर में बात करते हुए लिखा कि ईशा की असलियत अब सामने आ रही है. कितनी झूठी है ये. ईशा को पता है कि अभिषेक को क्लॉस्ट्रोफोबिया है, फिर भी... स्ट्रांग रहो अभिषेक. वहीं ऐश्वर्या कहती हैं कि ईशा सबसे गंदा गेम खेल रही है. ये किसी को कितना पोक कर रहे हैं और कोई इस पर कुछ बोल नहीं रहा है. बिग बॉस प्लीज ये सीरियस मैटर है इसे देखें. प्रिंस नरूला ने भी अभिषेक के सपोर्ट में रितेश देशमुख की पोस्ट शेयर की है. 

मेंटल हेल्थ पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले सेलेब्स खुद किसी मेंटल हेल्थ का मजाक बना रहे हैं. जो बहुत ही शर्मनाक है. अब देखना होगा कि वीकेंड का वार सलमान इस पर कैसे एक्शन लेते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement