भारत-पाक एशिया कप मैच पर फेमस बॉलीवुड एक्टर का रिएक्शन, कहा- जो भी रिश्ते...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच कल यानी 14 सितंबर को होना है. इसे लेकर बॉलीवुड एक्टर जायद खान का रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
भारत-पाक मैच पर क्या बोला बॉलीवुड? (Photo: Instagram/@itszayedkhan/Getty) भारत-पाक मैच पर क्या बोला बॉलीवुड? (Photo: Instagram/@itszayedkhan/Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला रविवार 14 सितंबर को दुबई में होने जा रहा है. इस मैच को लेकर देशभर से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने बड़ा बयान दिया है. एक्टर के मुताबिक अगर खेल के जरिए दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बन सकते हैं, तो उसे बनने देना चाहिए.

Advertisement

क्या कहा एक्टर जायद खान ने?
बॉलीवुड एक्टर जायद ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि भारत एक बहुत अच्छी टीम है. भारत 100% कप जीतेगा.' जब उनसे पूछा गया कि क्या ये मैच खेला जाना चाहिए, तो उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं? खेल तो खेल है... जो भी रिश्ते बन सकते हैं, बनने दीजिए.'

FWICE ने भी उठाई मांग 
वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने भी भारत-पाक मैच का कड़ा विरोध जताया है. बता दें कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज देश के सबसे बड़े कलाकारों का संगठन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन ने पीएम मोदी और सोनी टीवी को लेटर लिख भारत-पाक मैच का प्रसारण न कराने की मांग की है. इस लेटर में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा है कि ऐसे किसी भी मैच का प्रसारण देश की जनता की भावनाओं के खिलाफ होगा.

Advertisement

हमले के बाद पहला मैच
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मैच होगा. ये मैच इसलिए भी खास है क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच यह पहला मुकाबला होगा. वहीं टूर्मामेंट के शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाक तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं. ग्रुप स्टेज के अलावा सुपर 4 और फाइनल की संभावना बन सकती है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement