कनाडा के स‍िंगर शुभ का मुंबई कॉन्‍सर्ट हुआ कैंस‍िल, खालिस्तानियों के समर्थन का लगा आरोप

शुभनीत पर खालितानियों का समर्थन करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनका मुंबई में होने वाला एक बड़ा कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी सिंगर की जमकर आलोचना हो रही है. 

Advertisement
 शुभनीत सिंह शुभनीत सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. अपने गानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले 26 साल के शुभनीत विवादों में घिर गए हैं. शुभनीत पर कनाडा-भारत के बीच बढ़ती टेंशन के बीच खालितानियों का समर्थन करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनका मुंबई में होने वाला एक बड़ा कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी सिंगर की जमकर आलोचना हो रही है. 

Advertisement

किन विवादों में फंसे सिंगर शुभनीत?

26 साल के शुभनीत पर आरोप लगा है कि वो अलगाववादी खालिस्तानी तत्वों का समर्थन करते हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने भारत का विवादित नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें इंडिया के मैप से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को हटते हुए दिखाया था. इस पोस्ट के बाद से ही वो विवादों में घिर गए हैं.

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कई सदस्यों का भी कहना है कि शुभनीत अलगाववादी खालिस्तानियों का समर्थन करते हैं. सिंगर पर लगे इस आरोप के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनसे नाराज हो गए हैं. कई बड़ी कंपनियां भी सिंगर पर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. 

'बोट इंडिया' ने वापस ली स्पॉन्सरशिप

शुभनीत का इस महीने की आखिर में एक बड़ा शो होने वाला था, जिसके टिकट्स भी बिक चुके थे. लेकिन सिंगर पर लगे आरोप के बाद शो के स्‍पॉन्‍सर 'बोट इंडिया' ने अपना हाथ पीछे खींच लिया है. 'बोट इंडिया' ने अपने बयान में कहा कि वो अब पंजाबी सिंगर शुभनीत के इंडिया में होने वाले कॉन्सर्ट को स्पॉन्सर नहीं करेंगे. इंडिया में शुभनीत का कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया गया है. 

Advertisement

विराट कोहली ने सिंगर को किया अनफॉलो

शुभनीत पर लगे आरोपों के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी उनके लिए अपनी नाराजगी जताई है. विराट ने सिंगर को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. भारतीय फैंस जो अब तक शुभनीत के गानों को पसंद करते थे, वो भी अब शुभनीत को अनफॉलो करके उनका विरोध कर रहे हैं. 

कौन हैं शुभनीत सिंह?

पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह का जन्म 1997 को पंजाब में हुआ था. लेकिन अब वो कनाडा में रहते हैं. फैंस उन्हें शुभ के नाम से जानते हैं. उनकी उम्र 26 साल है. शुभनीत के गाने इंडिया में काफी पॉपुलर हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कई बड़े सेलिब्रिटीज भी शुभनीत को फॉलो करते हैं.

शुभनीत का सिंगिंग करियर सिर्फ दो साल पुराना है. सिंगर ने 2021 में Irman Thiara के साथ  'Don’t Look' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनका  'We Rollin' गाना आया, जो बड़ा हिट हुआ.  शुभनीत को OG, Elevated और Cheques जैसे गानों के लिए जाना जाता है. उनके गाने ज्यादातर गैंग्स, बंदूक, कार, जाट लाइफ पर बेस्ड होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement