सेक्सोलॉजिस्ट पर सीरीज बनाएंगे इम्तियाज, ये एक्टर निभाएगा लीड रोल

लव आजकल 2 के रिलीज के बाद इम्तियाज अली खान ने अपने नेक्स्ट फिल्म को लेकर कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि दूसरी ओर इम्तियाज इन दिनों डिजिटल प्लैटफॉर्म को जमकर एक्स्प्लोर कर रहे हैं. अपने प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले कुछ सीरीज इंट्रोड्यूज करने जा रहे हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • सेक्सोलॉजिस्ट पर होगी इम्तियाज की सीरीज
  • कुमुद मिश्रा निभाएंगे डॉक्टर का किरदार

फिल्म मेकर इम्तियाज अली ने भले ही अपने अगले डायरेक्शन फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की हो, लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर उनके कुछ प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन पर हैं. इम्तियाज ने कहा कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कुछ वेब प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे है, जिसे अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

पीपींगमुन के रिपोर्ट्स की मानें तो, इम्तियाज जल्द ही रोमांटिक ड्रामा सोनी लीव पर लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज में कुमुद मिश्रा बतौर लीड पेश किए जाएंगे. शो का टाइटिल डॉ अरोड़ा रखा गया है, जो अगले महीने फ्लोर पर चली जाएगी. यह सीरीज सेक्सोलॉजिस्ट पर आधारित होगी. 

Advertisement

हाथ में सैंडिल लेकर बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी का डांस, भाई अर्जुन बोले- बात करनी होगी
 

 
प्रियंका चोपड़ा ने सेलिब्रेट किया 'नेशनल सेल्फी डे', शेयर की खूबसूरत फोटो

डॉ अरोड़ा 90 के दशक पर स्थापित एक सेक्सोलॉजिस्ट के प्यार की कहानी है. इस रोमांटिक ड्रामा में कुमुद पॉलिटिकल बैकड्रॉप के साथ सोशल टैबू से डील करते नजर आएंगे. इम्तियाज के भाई आरिफ अली ने शो की कहानी लिखी है. इस शो में सेक्सुअलिटी को एंटरटेनिंग तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है. इसके अलावा इम्तियाज और दो और ओटीटी प्रोजेक्ट को लेकर भी तैयार हैं. सटारिकल कॉमिडी के आधार पर तैयार इस फिल्म में गजराज राव और दिव्येंदू शर्मा होंगे वहीं दूसरी कहानी एक गरीब कॉन्स्टेबल महिला की एंटी नार्कोस संग लड़ाई पर आधारित होगी. अदिती पोंखरा और विश्वास किनी के स्टारकास्ट के रुप में नजर आएंगे. 

Advertisement

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement