बॉलीवुड एक्टर इमरान खान काफी लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में कहा था कि वो कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. आमिर खान के भतीजे, इमरान ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' (2008) से डेब्यू क्या था और लोग उन्हें पहली ही फिल्म से पसंद करने लगे थे.
अब इमरान ने एक्टर्स पर अच्छा दिखने के प्रेशर के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि मेल एक्टर्स पर अच्छे लुक्स में रहने और मस्क्युलिन दिखने का एक प्रेशर बना रहता है. और इस प्रेशर में उन्होंने खुद भी स्टेरॉयड लिए हैं.
एक्टर्स पर रहता है मस्क्युलिन दिखने का प्रेशर
इमरान ने कहा कि ऐतिहासिक तौर पर, महिलाओं पर आकर्षक और 'रिंकल-फ्री' रहने का प्रेशर ज्यादा रहा है, लेकिन इसने मर्दों पर भी बहुत असर डाला है. खासकर हिंदी और वेस्टर्न सिनेमा में सुपरहीरो फिल्मों के उभार के बाद.
यूट्यूब चैनल 'वी आर युवा' से बात करते हुए इमरान ने कहा, 'पिछले 10-20 सालों में, इसका प्रेशर मर्दों पर भी बनने लगा. खासकर सुपरहीरो जॉनर के उभार के बाद, और इसकी शुरुआत ऋतिक से हुई थी. पहले 90s में भी, सलमान खान और संजय दत्त तगड़े मस्क्युलिन लड़के होते थे. जब आप ये बहुत ज्यादा देखते हैं, तो आपको प्रेशर महसूस होने लगता है और आप खुद से कहते हो, 'मुझे ऐसा दिखने की जरूरत है.' सोशल मीडिया ने भी ये चीज और बढ़ा दी है.'
जब इमरान ने लिए स्टेरॉयड
इमरान ने ये भी बताया कि बॉलीवुड में पॉपुलर मर्दों की 'मस्क्युलिन' इमेज में खुद को फिट करने के लिए उन्होंने स्टेरॉयड भी लिए थे. उन्होंने बताया, 'लंबे समय तक मैंने भी इस प्रेशर को पूरी तरह निभाने की कोशिश की, लेकिन मैं 'कैप्टन अमेरिका' जैसा नहीं हूं, मेरी बॉडी 'थॉर' जैसी नहीं है. मैंने अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश की. मैंने सबकुछ लिया. मैंने स्टेरॉयड भी यूज किए लेकिन इसका असर लंबे समय तक नहीं रहता.'
इमरान खान आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में बड़े पर्दे पर नजर आए थे. कंगना रनौत के साथ उनकी ये फिल्म बॉक्स ओफ्फिसस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. फिल्म कम्पेनियन के साथ एक बातचीत में इमरान बता चुके हैं कि जब उन्हें लगा कि वो अपनी सच्चाई से दूर हो रहे हैं, तो उन्होंने फिल्में छोड़ दीं. इमरान ने कहा था, 'एक्टर होना मेरी जॉब नहीं है. मैं चाहूं तो एक्टर बन सकता हूं; मैं अगर ये सब चीजें नहीं चाहता, तो मैं एक्टर नहीं बन सकता. ये ऑप्शनल था, खुद को ठीक करना ऑप्शनल नहीं है.'
aajtak.in