सरवनन शिवकुमार कैसे बने सूर्या? फिल्मी है सुपरस्टार बनने की कहानी, करीना ने पहचानने से किया था इनकार

साउथ मूवीज के शौकीन लोग सूर्या की लाइफ के बारे में कुछ सुना-पढ़ा होगा. पर शायद ही आपको उनके नाम की कहानी पता होगी. आइए जानते हैं कि साधारण लाइफ जीने वाले नेररुक्कू नेर, सूर्या कैसे बने. साउथ सुपरस्टार सूर्या ने 1997 में उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म नेररुक्कू नेर से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.

Advertisement
सूर्या सूर्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

सूर्या साउथ सिनेमा के सक्सेसफुल और पॉपुलर स्टार हैं. साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने जय भीम, सिंघम 3 और  नेररुक्कू नेर जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. सूर्या के पास आज दौलत और शोहरत सबकुछ है. पर उनका ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. फिल्मों में खुद को साबित करने के लिए उन्हें तमाम मुश्किलों का सामना किया. सारी मुसीबतों को पार करके उन्होंने खुद की पहचान बनाई और अब वो दुनियाभर के लोगों के दिलों राज करते हैं.  

Advertisement

साउथ मूवीज के शौकीन लोगों ने सूर्या की लाइफ के बारे में कुछ सुना-पढ़ा होगा. पर शायद ही आपको उनके नाम की कहानी पता होगी. आइए जानते हैं कि साधारण लाइफ जीने वाले नेररुक्कू नेर, सूर्या कैसे बने.

सूर्या को कैसे मिला सूर्या नाम?
साउथ सुपरस्टार सूर्या का असली नाम सरावनन शिवकुमार है. 1997 में उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म 'नेररुक्कू नेर' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने अधिकतर फिल्में मणि रत्नम के साथ की.  मणि रत्नम की फिल्मों में उनके किरदार का नाम सूर्या होता था. सूर्या के कैरेक्टर में उन्होंने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. इसके बाद आगे चलकर उन्होंने इसे ही अपना स्क्रीन नेम बना लिया है. इस तरह इंडस्ट्री में उन्हें सूर्या नाम से जाने जाना लगा. 

कपड़े की फैक्ट्री में किया काम 
सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं. एक फिल्मी फैमिली में जन्म लेने के बावजूद उनकी फिल्मों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. इसलिए एक्टिंग में किस्मत आजमाने से पहले उन्होंने एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने अपनी पहचान छिपाकर रखी. बिना किसी को ये बताए कि वो एक्टर के बेटे हैं, सूर्या फैक्ट्री में काम करते रहे. हालांकि, ऐसा नहीं है कि उन्हें फिल्मों के ऑफर नहीं मिल रहे थे. 20 साल की उम्र में उन्हें 1995 में फिल्म 'असाई' में लीड ऑफर हुआ था. पर उस वक्त वो इसके लिए तैयार नहीं थे. 

Advertisement

एक इंटरव्यू में सूर्या ने कहा था, करियर की शुरुआत में उनमें कॉन्फिडेंस, मेमोरी पावर, फाइटिंग और डांसिंग स्किल्स की कमी थी. इस वजह से उन्हें कई परेशानियांं झेलनी पड़ीं. उस मुश्किल घड़ी में उनके गुरू रघुवरन ने उन्हें गाइड किया और वो आगे बढ़ते चले गए. सूर्या कई बार ये भी कह चुके हैं कि खुद की अलग पहचान बनाना उन्होंने अपने पिता से सीखा है. 

करीना ने पहचाने से किया था इनकार 
2014 में सूर्या की ‘अनजान’ फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि करीना कपूर इसमें एक स्पेशल आइटम सॉन्ग करने वाली हैं. इस बारे में जब करीना से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ये झूठ है. उन्हें तो ये भी नहीं पता कि सूर्या कौन है. करीना के इस कमेंट ने सूर्या के फैंस का दिल तोड़ दिया था. 

स्टार किड होने के बावजूद सूर्या की जिंदगी में कई मुश्किलें, लेकिन आज वो एक अच्छी और सम्मानित लाइफ जी रहे हैं. उनके फैंस को इससे ज्यादा क्या चाहिए. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement