बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि वह जिस भी महिला को डेट करते हैं, उनके बारे में उनकी बहनें सोनम कपूर और रिया कपूर जानकारी लेती हैं और राय भी रखती हैं. हर्षवर्धन ने एक चैट शो में इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा, ''सोनम और रिया मेरी लाइफ में आने वाली महिलाओं को लेकर काफी पिकी हैं. कोई भी पूरी तरह से अच्छा नहीं होता है.'' हर्षवर्धन ने ये बातें चैट शो इनवाइट ओनली सीजन-2 में कहीं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह पूरी तरह से सिंगल हैं.
हर्षवर्धन ने कही यह बात
एक्टर ने कहा, ''मैं उन महिलाओं को जानने की कोशिश करता हूं जो मेरे वर्क लाइन में नहीं होती हैं. मैं वकील, मेडिसिन लाइन, इन्वेस्टमेंट या फिर बैंकिंग लाइन वालों को जानना चाहता हूं. वहां बहुत सी शानदार महिलाएं हैं जो मॉडल्स या फिर एक्ट्रेसेस नहीं हैं.'' इस चैट शो का टेलिकास्ट शनिवार (5 जून) को जूम चैनल पर होगा.
हर्षवर्धन को हाल ही में एके वर्सेज एके में देखा गया था, जहां पर उन्होंने अपना काल्पनिक किरदार निभाया था. साल 2015 में बॉम्बे वेलवेट से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हर्षवर्धन विक्रमादित्य मोटवानी की भावेश जोशी सुपरहीरो में भी दिखाई दिए थे. अब वे एक बायोपिक फिल्म में किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा पर है.
सोनम कपूर ने कराया फोटोशूट, ट्रोल्स बोले- ये कौन सा डिजाइन है?
'भावेश जोशी सुपरहीरो' ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन हर्षवर्धन की काफी प्रशंसा हुई थी. इस हफ्ते ही शुरुआत में उन्होंने फिल्म रिलीज होने के तीन साल पूरे होने के चलते सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी.
aajtak.in