Govinda Naam Mera Trailer: लव ट्रायंगल के बीच मर्डर मिस्ट्री, जबरदस्त है विक्की कौशल की गोविंदा नाम मेरा

Govinda Naam Mera Trailer: ये पहली बार है जब विक्की कौशल कोई मसाला मूवी कर रहे हैं. करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टली. पर अब फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स जमकर विक्की, कियारा और भूमि की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर मच अवेटेड फिल्म गोविंदा नाम मेरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही अपनी फैन फॉलोइंग की लिस्ट लंबी कर ली हैं. ट्रेलर पर लोगों का मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमेडी, रोमांस और मर्डर मिस्ट्री का मेल लंबे समय बाद दर्शकों को किसी फिल्म में देखने को मिलेगा. 

Advertisement

सस्पेंस के साथ कॉमेडी का तड़का
ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है. ज्यादातर सीरियस रोल करने वाले विक्की कौशल बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी गोविंदा नाम मेरा फिल्म से पहले भी विक्की उनके साथ भूत: द हॉन्टेड शिप पार्ट वन कर चुके हैं. इस फिल्म में भी उनके ऑपोजिट भूमि पेडनेकर थीं. वहीं कियारा के साथ विक्की की कैमिस्ट्री को करण जौहर की शॉर्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज में पसंद किया जा चुका है. ट्रेलर में तीनों के कैरेक्टर का जबरदस्त बैलेंस दिखा है. 

विक्की का नाम है गोविंतदा वाघमारे, वो पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. जो अभी नाम बनाने के लिए स्ट्रगल ही कर रहे हैं. वहीं भूमि पेडनेकर उनकी तेज तर्रार बीवी के रोल में हैं, जो उन्हें एक परसेंट भी भाव नहीं देती हैं. वहीं कियारा विक्की की गर्लफ्रेंड और कोरियोग्राफी पार्टनर भी हैं. भूमि ना तो विक्की को डिवोर्स दे रही हैं ना ही बीवी का प्यार दे रही हैं. विक्की के डिवोर्स मांगने पर भूमि उनसे दो करोड़ की डिमांड करती हैं. वहीं कियारा से विक्की को प्यार तो मिल रहा है, लेकिन ना तो साथ रह पा रहे हैं और ना ही काम का जुगाड़ हो पा रहा है. कुल मिलाकर विक्की हर तरफ से परेशान हैं.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. विक्की ने कैप्शन दिया- कहानी एक, ट्विस्ट और टर्न अनेक! मेरी ही लाइफ में क्यों हैं इतने प्रॉब्लम्स? 
 

मजेदार मर्डर मिस्ट्री
ट्रेलर को देखकर कहानी का अगर अंदाजा लगाएं तो मर्डर के बाद सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे. अब मर्डर किसका होता है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. ट्रेलर में कामवाली बाई मंजू का रोल निभा रही तृप्ती खामकर का भी काफी मजेदार लग रही हैं. वहीं आपको वेब सीरीज के फेमस स्टार विराज घेलानी, सीआईडी फेम दयानंद शेट्टी, मराठी एक्ट्रेस वीणा नायर, बैकगेन डांसर के नाम से फेमस यूट्यूबर मनीष शर्मा जैसे सेलेब्स भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते दिखेंगे. 

गोविंदा नाम मेरा फिल्म 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण जौहर की इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टालकर अब फाइनल किया गया है. बीच में कई बार खबरें आई कि फिल्म डिब्बा बंद हो गई है, लेकिन मेकर्स ने फैंस की उम्मीदें नहीं तोड़ी. ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स इसे भरपूर मसालेदार फिल्म बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद ऐसी फिल्म आई है, जो मास एंटरटेनर की कैटेगरी में फिट होती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement