Puspha के बाद बॉक्स ऑफिस पर बजेगा Gangubai Kathiawadi का डंका, कितना होगा फर्स्ट डे कलेक्शन?

संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पर्दे पर आ चुकी है. सेलेब्स ने फिल्म देखने के बाद आलिया की जमकर तारीफ की है. उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस का हर कोई दीवाना बनता जा रहा है. फिल्म में आलिया ने गंगूबाई का रोल अदा किया है. मूवी में उनके अपोजिट शांतनु महेश्वरी हैं. क्या आपने देख ली आलिया की ये फिल्म?

Advertisement
आलिया भट्ट, शांतनु महेश्वरी आलिया भट्ट, शांतनु महेश्वरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • सिनेमाघरों में रिलीज आलिया की फिल्म
  • एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए चार्ज किए 20 करोड़!

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. क्रिटिक्स और सेलेब्स ने फिल्म की तारीफ की है. ऐसे में माना जा रहा आलिया की ये फिल्म ठंडे पड़े बॉक्स ऑफिस बिजनेस को बूस्ट करेगी.

पहले दिन कितने अमाउंट के साथ खाता खोलेगी फिल्म?

Advertisement

फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर कई तरह के अनुमान सामने आ रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म की ओपनिंग अच्छी रहेगी. वीकेंड तक कलेक्शन का ग्राफ और ऊपर उठ सकता है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में कहा कि फिल्म पहले दिन 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. अर्बन मल्टीप्लेक्स और टॉप सिटीज में फिल्म के कलेक्शन उम्दा रहेगा.

Gangubai Kathiawadi Starcast Fees: आलिया भट्ट ने चार्ज किए 20 करोड़, कैमियो के लिए अजय देवगन ने वसूली मोटी रकम!
 

दूसरी कई रिपोर्ट्स में दावा है कि आलिया की ये फिल्म 7-8 करोड़ पहले दिन आसानी से कमा लेगी. भंसाली की दूसरी फिल्मों की तरह गंगूबाई काठियावाड़ी भी मुंबई सर्किट में अच्छा बिजनेस कर सकती है. इस सर्किट से 40 फीसदी कलेक्शन आ सकता है. खबरों की मानें तो आलिया की फिल्म को अच्छी खासी प्री-बुकिंग मिली है. मूवी को देशभर में 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है.

Advertisement

कंगना रनौत के शो Lock Upp में Poonam Pandey दिखाएंगी अपना असली रूप? एक्ट्रेस ने कही ये बात
 

आलिया भट्ट की ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे कम उम्र में ही वेश्यालय में बेच दिया जाता है. बाद में वो उसी वैश्यालय की मालकिन बन जाती है. आलिया की फिल्म को सेलेब्स ने शानदार बताया है. फिल्म में आलिया की परफॉर्मेंस को जो भी देख रहा है उनका दीवाना बनता जा रहा है. अजय देवगन का कैमियो रोल है, पर छोटे से रोल में भी सिंघम एक्टर अपनी धाक जमाने से नहीं चूंके.

तो आपने देखी आलिया भट्ट की ये फिल्म, अगर हां तो हमें बताएं कैसी लगी?

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement