Film Wrap: विराट कोहली से दुश्मनी कर पछताया सिंगर, काजोल का बेटा कर रहा फिल्मी डेब्यू

विराट कोहली से दुश्मनी मोल लेकर सिंगर राहुल वैद्य को पछताना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर राहुल को जमकर ट्रोल करने के बाद उनसे ब्रांड डील्स भी छीनने लगी हैं. दूसरी तरफ काजोल और अजय देवगन का बेटा युग अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है. फिल्म रैप में जानें बुधवार, 14 मई की बड़ी खबरें.

Advertisement
विराट कोहली, काजोल, युग देवगन विराट कोहली, काजोल, युग देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

विराट कोहली से दुश्मनी मोल लेकर सिंगर राहुल वैद्य को पछताना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर राहुल को जमकर ट्रोल करने के बाद उनके फॉलोअर्स में कमी हुई थी और अब उनसे ब्रांड डील्स भी छीनने लगी हैं. दूसरी तरफ काजोल और अजय देवगन का बेटा युग अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है. फिल्म रैप में जानें बुधवार, 14 मई की बड़ी खबरें.

Advertisement

रीमेक है 'सितारे जमीन पर', ट्रेलर का हर एक सीन भी है स्पैनिश फिल्म की कॉपी, फैन्स ने शेयर किए ‘प्रूफ’

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म को कुछ लोग आमिर की कमबैक फिल्म बता रहे हैं तो वहीं लोगों ने इसे रीमेक कहकर ट्रोलिंग भी शुरू कर दी है. 

कान्स 2025 में जलवा बिखेरने गई थीं उर्वशी, दरवाजे में फंसीं, यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस बड़े इवेंट में एक बार फिर उर्वशी रौतेला ने शिरकत की. उन्हें खूबसूरत गाउन पहने रेड कारपेट पर देखा गया. उर्वशी का स्टाइलिश और कलरफुल लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. कुछ यूजर्स को ये लुक पसंद आया, तो वहीं कुछ ने इसे खराब बताया. इस बीच एक वीडियो सामने आई है.

Advertisement

विराट कोहली से पंगा लेकर राहुल वैद्य को हुआ नुकसान, गंवाए ब्रांड डील्स? बोले- हैरान हूं...

सिंगर राहुल वैद्य ने जबसे क्रिकेटर विराट कोहली संग पंगा लिया है, वो चर्चा में बने हुए हैं. मामला क्रिकेटर का एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक करने का था. जिसमें राहुल भी कूदे और कोहली पर कमेंट करने लगे.

ब्रेस्टफीडिंग में एक्ट्रेस की निकली चीख, बेटी के वजन घटने पर हुआ पछतावा, बोली- रोती थी

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी पिछले साल अक्टूबर में मां बनी थीं. वो मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. लेकिन उनके लिए शुरुआती दिन आसान नहीं रहे थे. वो मुश्किल और चैलेंजिंग फेज से गुजरी थीं. ब्रेस्टफीडिंग के दौरान उन्हें दर्द से गुजरना पड़ा था.

अजय देवगन की बेटी से पहले 15 साल के बेटे का डेब्यू, इंटरनेशनल फिल्म में मिला चांस

अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन अक्सर चर्चा में रहती हैं. फैंस को निसा बेहद पसंद हैं और लंबे वक्त से उनका इंतजार फिल्मी दुनिया में किया जा रहा है. हालांकि निसा नहीं बल्कि अजय देवगन का बेटा युग जल्द डेब्यू कर रहा है. शाहरुख खान के बेटों आर्यन और अबराम खान की तरह युग देवगन भी वॉइस एक्टर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement