बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में 3 मई के दिन हलचल रही. सिंगर सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज हुई, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर की. वहीं खबर आई कि शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.
दूसरी शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाला है एक्टर, प्रेग्नेंट है पत्नी? सामने आया सच
साउथ सिनेमा के टैलेंटेड स्टार नागा चैतन्य ने समांथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी रचाई थी. नागा चैतन्य और शोभिता ने हैदराबाद में 4 दिसंबर 2024 को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था.
घर में इस हाल में बैठी थीं खुशी कपूर, पैप्स ने जूम कर दिखाया अंदर का नजारा, भड़के लोग
सेलेब्स को कैप्चर करना यूं तो पैप्स का एक अहम और जरूरी काम है. लेकिन कई बार सेलेब्स को अपने कैमरे में कैद करने के लिए पैप्स लाइन क्रॉस कर देते हैं. सोशल मीडिया पर खुशी कपूर का एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो खुशी की दादी निर्मल कपूर के निधन के बाद का है.
'ये बवासीर बन जाता है', अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद सोनू निगम का पोस्ट
सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु के अवलहल्ली में FIR दर्ज हो गई है. इस बीच सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉन्सर्ट की शाम जो भी हुआ उसके बारे में बात की है. सोनू निगम के मुताबिक, पहला गाना गाने के बाद ही ऑडियंस के 4-5 लड़के उन्हें धमकाने लगे थे कि वो कन्नड़ भाषा में गाना गाएं.
पुनीत इस्सर के बेटे की शादी, मुकेश खन्ना ने दूल्हा-दुल्हन को दिया आशीर्वाद, शेयर की फोटो
बीआर चोपड़ा के शो 'महाभारत' में दुर्योधन का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए एक्टर पुनीत इस्सर के घर में जश्न का माहौल है. एक्टर के बेटे सिद्धांत इस्सर ने शादी रचा ली है. सिद्धांत इस्सर के वेडिंग रिसेप्शन में फेमस एक्टर मुकेश खन्ना भी शामिल हुए थे. मुकेश खन्ना ने दूल्हे राजा सिद्धांत और उनकी दुल्हनिया संग फोटो शेयर की, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
प्रधानजी से चुनाव में सीधी टक्कर लेगा बनराकस, विधायक नचाएगा नाच, इस दिन आएगा 'पंचायत 4'
अमेजन प्राइम वीडियो पर जल्द 'पंचायत' का सीजन 4 आने वाला है. शो के पिछले सीजन के बाद ही मेकर्स ने वादा किया था कि वो जल्द सीजन 4 लेकर आएंगे. अब इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है. फुलेरा गांव में आतंक फैला रहे हैं और विधायक से अच्छी दोस्ती बना चुके भूषण उर्फ बनराकस ने अब प्रधानजी से सीधी टक्कर लेने का मन बना लिया है. इसीलिए वो प्रधानजी के सामने चुनाव में खड़ा हो गया है. अब दोनों के बीच बड़ा घमासान होने वाला है, जिसे देखने का न्योता दर्शकों को टीजर के जरिए मेकर्स ने भेजा है.
aajtak.in