'फाइटर' ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है. फिल्म रिलीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. 'फाइटर' के पोस्टर ने ऋतिक के फैंस की धड़कनें थोड़ी तेज कर दी है.
फाइटर का फर्स्ट लुक आया सामने
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर रियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को लेकर लोगों में अलग क्रेज देखने को मिल रहा. काफी इंतजार के बाद इसका फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है, जिसमें ऋतिक एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म से ऋतिक स्क्वॉडरन पायलट 'शमशेर पठानिया' उर्फ 'पैटी' के किरदार में धमाल मचाने को तैयार हैं.
ऋतिक ने 'फाइटर' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कॉल साइन: पैटी, डेजिग्नेशन: स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन्स, फाइटर फॉरएवर. फाइटर में पैटी के भारत के बेस्ट फाइटर पायलट बनने के सफर को दर्शाया गया है. पोस्टर देखकर ऋतिक के फैंस उनसे काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. फैंस का मानना है कि ये ऋतिक के करियर की बेस्ट मूवीज में से एक होने वाली है. दीपिका और ऋतिक को स्क्रीन पर साथ देखना दिलचस्प होने वाला है.
कैसी होगी फिल्म
'फाइटर' से पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है. चीज फिल्म से जुड़ी उम्मीदों को और भी बढ़ा रही है, उनकी केमिस्ट्री और उनके व्यक्तिगत दमदार है. ऐसे में दोनों का दिल को जीत लेने वाला प्रदर्शन हमें देखने मिलने वाला है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फाइटर देशभक्ति के इमोशन की कहानी है.
फिल्म अगले साल 75वें गणतंत्र दिवस यानी 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. रिपब्लिक डे के मौके पर 'फाइटर' दर्शकों को एंटरटेन को तैयार है. दीपिका, ऋतिक के अलावा अनिल कपूर भी इसमें अहम रोल में नजर आने वाले हैं. आप 'फाइटर' देखने के लिए एक्साइटेड हैं ना?
aajtak.in