न्यूलीवेड फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज की झड़ी लगा दी. दोनों ने ही इंटरनेट पर शादी के कुछ स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए. इनमें परिवार संग डांस से लेकर दोनों के प्राइवेट मोमेंट्स तक छिपे नजर आए. फरहान और शिबानी की वेडिंग किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं थी. दोनों ने एक इन्टिमेट सेरेमनी में Vows और रिंग एक्सचेंज कर शादी रचाई. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों शादी के बंधन में बंधे. फरहान अख्तर की दोनों बेटियां शाक्या और अकीरा भी इस वेडिंग का हिस्सा रहीं. सच कहें तो दोनों के देसी स्टाइल ने लाइमलाइट लूट ली.
शाक्या और अकीरा का कैसा था लहंगा लुक
फरहान अख्तर की बड़ी बेटी शाक्या ने स्काई ब्लू कलर का लहंगा पहना था. इसपर फाइन फ्लोरल एम्ब्रॉइड्री हो रखी थी, जिसे पिंक, रेड और हल्के गोल्ड कलर से किया गया था. चोली पर भी कुछ यही पैटर्न बना नजर आया. लहंगे पर मोटा और चोड़ा बॉर्डर था, जिसपर हैवी काम हुआ था. इसके साथ शाक्या ने शियर दुपट्टा कैरी किया था. 21 साल की शाक्या ने डेंटी नेकपीस पहना था. मेकअप ऑनप्वॉइंट हुआ था. लहंगे के मैचिंग का मस्कारा, ब्लश और डार्क पिंक लिपस्टिक लगाई थी.
वहीं, फरहान अख्तर की छोटी बेटी अकीरा का भी देसी अंदाज देखते ही बना. अकीरा ने मिंट ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. लहंगे पर एम्ब्रॉयड्री हुई थी जो धागे और सीक्वंस से की गई थी. चोली और लहंगा एक जैसा नजर आ रहा था. दुपट्टे पर भी थोड़ी एम्ब्रॉयड्री हुई नजर आई. 15 साल की अकीरा ने हल्की जूलरी कैरी की थी. पर्ल मांग टीका इनका लुक को कम्प्लीट कर रहा था. हल्का मेकअप भी किया हुआ था.
जब फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर की तारीफ में कही दिल की बात
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को खंडाला वाले फार्महाउस में शादी रचाई. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आए. फरहान और शिबानी ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. शबाना आजमी और जावेद अख्तर के डांस ने लाइमलाइट लूट ली. सभी ने खूब एन्जॉय किया. शिबानी के लिए यह दिन काफी मैजिकल रहा.
aajtak.in