Farah Khan ने Chunky Panday को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, बोलीं- मुझसे शादी करते तो...

फराह खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी दो फोटोज शेयर की हैं. इनमें से एक में वह चंकी पांडे, भावना पांडे और अपने तीनों बच्चों आन्या, डीवा और जार के साथ नजर आ रही हैं. दूसरे में चंकी पांडे, भावना पांडे, चंकी की छोटी बेटी Rysa के साथ फराह खान और उनकी बेटियां डीवा और आन्या हैं. 

Advertisement
चंकी पांडे, फराह खान चंकी पांडे, फराह खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • फराह ने चंकी से ली चुटकी
  • चंकी से शादी को लेकर फराह ने कही ये बात
  • आज है चंकी की वेडिंग एनिवर्सरी

फराह खान इंडस्ट्री के सबसे मजेदार लोगों से में एक हैं. फराह एक कोरियोग्राफर और डायरेक्टर होने के साथ-साथ सेलेब्स की फेवरेट दोस्त भी हैं. फराह खान मस्ती करने में कभी पीछे नहीं रहतीं. ऐसे में अब फराह ने अपने अंदाज में एक्टर चंकी पांडे को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है. ऐसे में फराह ने चंकी और अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर की हैं. 

Advertisement

फराह ने चंकी से ली चुटकी

फराह खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी दो फोटोज शेयर की हैं. इनमें से एक में वह चंकी पांडे, भावना पांडे और अपने तीनों बच्चों आन्या, डीवा और जार के साथ नजर आ रही हैं. दूसरे में चंकी पांडे, भावना पांडे, चंकी की छोटी बेटी Rysa के साथ फराह खान और उनकी बेटियां डीवा और आन्या हैं. 

जब बेटे से बोलीं फराह खान, 'तेरी तो.. तू तो गया जायदाद से', मजेदार है किस्सा

फोटो शेयर करते हुए फराह लिखती हैं- देखो चंकी पांडे अगर तुमने मुझसे शादी की होती तो आज तुम्हारे पास ट्रिप्लेट (तीन बच्चे) होते. हैप्पी एनिवर्सरी. लेकिन तुमने अपने दो बच्चों की परवरिश भी अच्छी की है. हैप्पी एनिवर्सरी.'' इन फोटोज में फराह ने चंकी के साथ उनकी पत्नी भावना को भी टैग किया है. 

Advertisement

TKSS: Kapil Sharma से क्यों बोलीं Farah Khan, 'मेरा करियर तो डूबेगा Shakira को क्यों डूबा रहे हो'

चंकी ने की थी भावना से शादी

चंकी पांडे और फराह खान अच्छे दोस्त हैं. दोनों साथ में समय भी बिताते हैं और चंकी कई बार फराह खान के शोज में भी नजर आ चुके हैं. चंकी पांडे की शादी की बात करें तो उन्होंने 17 जनवरी 1998 को भावना पांडे से शादी की थी. दोनों की दो बेटियां हैं- अनन्या पांडे और Rysa पांडे. वहीं फराह खान ने डायरेक्टर शिरीष कुंदर से शादी की थी. इस शादी से फराह को ट्रिप्लेट हुए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement